scriptबौछारों और अंधड़ से गुलाबी सर्दी की दस्तक… जानें किन जिलों में बरसेंगे मेघ… | Pink winter knocks with showers and thunderstorms… Know in which districts the clouds will rain… | Patrika News
जयपुर

बौछारों और अंधड़ से गुलाबी सर्दी की दस्तक… जानें किन जिलों में बरसेंगे मेघ…

प्रदेश में 10 जिलों में अगले तीन दिन अंधड़- बौछारें गिरने का यलो अलर्ट

जयपुरOct 11, 2024 / 10:07 am

anand yadav

Weather Update

Weather Update

जयपुर। दिन के तापमान में पारा सामान्य से अधिक रहने के कारण फिलहाल प्रदेश में गर्मी तीखे तेवर दिखा रही है। लेकिन अगले तीन दिन पूर्वी राजस्थान में फिर से मौसम के मिजाज में बदलाव होने पर आगामी सप्ताहभर में सुबह शाम में सर्दी का जोर बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने पूर्वी इलाकों के दस जिलों में अगले तीन दिनों तक अंधड़ और तेज बौछारें गिरने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते दिन और रात के तापमान में गिरावट होने और गुलाबी सर्दी का जोर बढ़ने की संभावना है।
“पश्चिमी विक्षोभ का जादू: राजस्थान में गर्मी हुई मद्धम!” जानें आगे कैसा रहेगा मौसम का मिजाज…

इन जिलों में अंधड़- बौछारें संभव

प्रदेश में इस बार मानसून की अच्छी बारिश से सर्दी के जल्द आगमन की उम्मीदें जगी लेकिन मानसून की विदाई के साथ ही गर्मी ने तीखे तेवर दिखाए। वहीं अब प्रदेश के उत्तर पूर्वी इलाकों में सक्रिय हो रहे कम उंचाई वाले पश्चिमी विक्षोभ के असर से कई जिलों में बादलवाही रहने और बौछारें गिरने पर आगामी दिनों में पारे में नरमी नजर आने वाली है। मौसम विभाग ने आज से अगले तीन दिनों तक बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौडगढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, राजसमंद और उदयपुर जिले में तेज रफ्तार से धूलभरी हवाएं चलने और कुछ इलाकों में तेज बौछारें गिरने की संभावना जताई है। प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में पिछले दिनों में दिन के तापमान में आंशिक गिरावट जरूर दर्ज हुई है लेकिन अब भी पारा सामान्य से अधिक रहने पर पश्चिमी क्षेत्र में गर्मी तीखे तेवर दिखा रही है। हालांकि पूर्वी भागों में अब दिन में पारा सामान्य के आस पास दर्ज होने लगा है।
सर्दी की आहट… अक्टूबर- नवंबर में मौसम का मिजाज… जानिए सर्दी कब छुड़ाएगी धूजणी

रिमझिम बौछारों से बदला मौसम
पिछले 24 घंटे में जयपुर और कोटा जिले में छितराए इलाकों में गिरी रिमझिम बौछारों से रात के तापमान में गिरावट दर्ज हुई और लोगों को उमस और गर्मी से थोड़ी राहत मिली। वहीं चूरू जिले के सुजानगढ़ में तेज बौछारें गिरी। मौसम विभाग ने आज हाड़ौती, मारवाड़ अंचल में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है।

Hindi News / Jaipur / बौछारों और अंधड़ से गुलाबी सर्दी की दस्तक… जानें किन जिलों में बरसेंगे मेघ…

ट्रेंडिंग वीडियो