यूटयूब से सीख रहे सा रे गा मा…
जयपुर के अनुराग का हाल ही में ‘ये रातÓ सॉन्ग रिलीज हुआ है। अनुराग ने बताया कि उनके गाए अब तक 20-25 सॉन्ग रिलीज हो चुके हैं। दूसरे लोगों से इंस्पायर होकर उन्होंने भी यूटयूब पर अपना चैनल बनाया और गाने बनाना, म्यूजिक देना, सॉन्ग तैयार करना भी यूट्यूब से ही सीखा। उन्होंने बताया कि प्रोफेशनली उन्हें नहीं मालूम था कि यूटयूब और फेसबुक पर किस तरह अपने आपको प्रेजेंट किया जा सकता है। उन्होंने ‘बेटे मौज कर दीÓ मीम पर एक सॉन्ग बनाया, जिसे अब तक 15 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है।
गजेन्द्र वर्मा और अमित मिश्रा के लिए लिख चुके गाने
सिंगर हरमन कालसी का हाल ही यूटयूब, इंस्टाग्राम सहित अन्य प्लेटफॉर्म पर पंजाबी पॉप सॉन्ग ‘कोकाÓ रिलीज हुआ है। इसे अब तक 5 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। ‘इसमें तेरा घाटाÓ सॉन्ग के ङ्क्षसगर गजेन्द्र वर्मा और ‘रांझण दे यार बुल्लेयाÓ के ङ्क्षसगर अमित मिश्रा के लिए भी कई सॉन्ग लिख चुके हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 15-16 गाने रिलीज हो चुके है। हरमन अब सिंगिंग में ही कॅरियर बनाना चाहते हैं। उनके ‘फोटोÓ सॉन्ग पर 8 हजार से अधिक रील्स बन चुकी है, 30 लाख से ज्यादा व्यूज हैं। इंटरनेशनल आर्टिस्ट के साथ भी काम कर रहे हैं।
पहचान बनाने की कोशिश
आरयू की छात्रा अलीना भारती के शॉर्ट वीडियो को सोशल मीडिया पर 64 लाख से अधिक लोगों ने देखा है। भारती का कहना है कि प्ले बैक ङ्क्षसगर बनना उनका ड्रीम है। सोशल मीडिया से पहचान बनाने की कोशिश कर रही हूं।