Rajasthan Politics : सलमान खुर्शीद ने सचिन पायलट और अशोक गहलोत को लेकर दिया बड़ा बयान
इंडियन मुस्लिम फॉर सिविल राइट्स IMCR राजस्थान चैप्टर की ओर से आयोजित अधिवेशन में पूर्व केंद्रीय मंत्री और ट्रस्टी आईएमसीआर सलमान खुर्शीद भी मौजूद थे। अब्दुल्ला ने कहा कि मुसलमान भी देश में बराबर का हिस्सेदार हैं। अब्दुल्ला ने कहा कि राजस्थान कांग्रेस सभी नेताओं को साथ लेकर नहीं चली तो राजस्थान कांग्रेस के हाथ से निकल जाएगा। इधर बीएसपी सांसद दानिश अली की ओर से मीडियाकर्मियों पर टिप्पणी करने पर विवाद हो गया। इस बीच अमीन कागजी, रफीक खान ने स्थिति को संभाला। बाद में दानिश अली ने अपने बयान पर खेद जताया।
Rajasthan Politics : क्या हो गया पायलट और गहलोत का समझौता, कांग्रेस से आया बड़ा सियासी अपडेट
खुर्शीद ने कहा कि तीसरे मोर्चे का मतलब आप बंट गए। इसलिए हम चुनाव हारे हैं। भाजपा के अलावा वोट प्रतिशत पचास से साठ है। यदि वो साठ प्रतिशत वोट एक जगह आ जाता है तो उसका गुणात्मक असर पड़ेगा और हम यकीनन जीतेंगे। कांग्रेस के साथ काम कर चुके दलों के अलावा अन्य दलों को एक होना है। ताकि भाजपा से सीधे लड़ सकें।