पत्रिका को दिया धन्यवाद उधर सोमवार को राजस्थान पत्रिका में हीदा की मोरी क्षेत्र के सूरजपोल क्षेत्र में तीन दिन से दूषित पानी की सप्लाई और ढाई वर्ष की मासूम की जान पर बन आने की व्यथा उजागर करने पर स्थानीय लोगों ने राजस्थान पत्रिका को धन्यवाद दिया। लोगों ने कहा कि अगर उनकी व्यथा उजागर नहीं होती तो जलदाय विभाग शायद ही यहां परेशान लोगों की सुध लेता।
शर्मा की कार्यशैली से मंत्री और सचिव नाराज, गिर सकती है गाज पूर्व जलदाय मंत्री बीडी कल्ला ने इस क्षेत्र के फील्ड इंजीनियर संजय शर्मा की कार्यशैली से नाराज होकर तबादला जयपुर से बाहर किया था। लेकिन शर्मा जुगाड लगाकर जहां से तबादला हुआ वहीं आ जमे। मंत्री जोशी और विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांश पंत संजय शर्मा की कार्यशैली से नाराज हैं। बताया जा रहा है कि अगले माह जारी होने वाली तबादला सूची में शर्मा को जयपुर से बाहर भेजा जाएगा।
चीफ केमिस्ट को पता नहीं कितने सैंपल लिए उधर पीएचईडी इंजीनियरों ने दावा किया कि इलाके से दूषित पानी के सैंपल लिए। कहां कहां से कितने सैंपल लिए इसके लिए चीफ केमिस्ट राकेश माथुर से जानकारी चाही तो उन्होंने कहा कि हीदा की मोरी में कहां कहां और कितने सैंपल लिए गए इसकी जानकारी नहीं है।……………
जर्जर लाइनों को बदलने की जरूरत जयपुर. ग्रेटर नगर निगम के उप महापौर पुनीत कर्णावट ने कहा कि शहर में पेयजल लाइनें जर्जर हो चुकी हैं। जलदाय मंत्री महेश जोशी के विधानसभा क्षेत्र में ही लोग परेशान हैं और दूषित पानी पीकर बीमार हो रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि गंदे पानी की सप्लाई हो रहा है, लेकिन अधिकारी सुन नहीं रहे। जलदाय मंत्री ने कार्यभार ग्रहण करते समय कहा था कि सभी नागरिकों को शुद्ध व स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाएंगे। लेकिन इस दिशा में अब तक कोई प्रयास नहीं हुए हैं।