Vegetable Prices: हरी मिर्ची के भाव में उछाल, सब्ज़ी मंडी में महंगाई का झटका
Muhana Mandi: जहां सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, वहीं आलू और प्याज की कीमतों ने कुछ राहत दी है। आलू 13 से 16 रुपये प्रति किलोग्राम और प्याज 15 से 25 रुपये के बीच बिक रहा है।
जयपुर• मुहाना मंडी में सब्ज़ियों के भाव ने फिर से हलचल मचा दी है। जहां एक तरफ हरी मिर्ची के दाम 35 से 37 रुपए तक पहुंच गए हैं, वहीं बारीक मिर्च भी 32 से 35 रुपए में बिक रही है।
सब्जियों के दामों में उछाल से आम जनता का किचन बजट बिगड़ता दिख रहा है। खासतौर पर हरी मिर्ची ने 35 से 37 रुपये प्रति किलोग्राम तक की ऊंचाई छूकर ग्राहकों की जेबें हल्की कर दी हैं। वहीं, कुछ सब्जियां राहत के संकेत दे रही हैं। आइए जानते हैं, मुहाना मंडी के ताजा भाव।
सब्जियों के ताजा भाव (मुहाना मंडी):
सब्जी
न्यूनतम भाव (₹)
अधिकतम भाव (₹)
टमाटर (देसी)
8
10
टमाटर (हाइब्रिड)
18
20
हरी मिर्ची
35
37
बारीक मिर्च
32
35
फूल गोभी
6
8
पत्ता गोभी
5
7
करेला
42
55
शिमला मिर्च
32
35
नींबू
38
42
लोकी
10
14
भिंडी
70
75
अदरक
30
32
गवार फली
90
100
बैंगन
10
20
कद्दू
10
11
खीरा (पॉलीहाउस)
22
23
टिंडा
48
50
मटर
40
45
मूली
6
8
गाजर
12
13
शकरकंद
22
28
आलू-प्याज में राहत की खबर:
जहां सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, वहीं आलू और प्याज की कीमतों ने कुछ राहत दी है। आलू 13 से 16 रुपये प्रति किलोग्राम और प्याज 15 से 25 रुपये के बीच बिक रहा है। हालांकि, लहसुन के दाम 120 से 220 रुपये तक पहुंच गए हैं, जो चिंताजनक है।
Hindi News / Jaipur / Vegetable Prices: हरी मिर्ची के भाव में उछाल, सब्ज़ी मंडी में महंगाई का झटका