scriptVegetable Prices: हरी मिर्ची के भाव में उछाल, सब्ज़ी मंडी में महंगाई का झटका | Green chilli prices rise, inflation shock in vegetable market | Patrika News
जयपुर

Vegetable Prices: हरी मिर्ची के भाव में उछाल, सब्ज़ी मंडी में महंगाई का झटका

Muhana Mandi: जहां सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, वहीं आलू और प्याज की कीमतों ने कुछ राहत दी है। आलू 13 से 16 रुपये प्रति किलोग्राम और प्याज 15 से 25 रुपये के बीच बिक रहा है।

जयपुरDec 28, 2024 / 11:24 am

rajesh dixit

Vegetables Price Hike

Vegetables Price Hike

जयपुर• मुहाना मंडी में सब्ज़ियों के भाव ने फिर से हलचल मचा दी है। जहां एक तरफ हरी मिर्ची के दाम 35 से 37 रुपए तक पहुंच गए हैं, वहीं बारीक मिर्च भी 32 से 35 रुपए में बिक रही है।

संबंधित खबरें

सब्जियों के दामों में उछाल से आम जनता का किचन बजट बिगड़ता दिख रहा है। खासतौर पर हरी मिर्ची ने 35 से 37 रुपये प्रति किलोग्राम तक की ऊंचाई छूकर ग्राहकों की जेबें हल्की कर दी हैं। वहीं, कुछ सब्जियां राहत के संकेत दे रही हैं। आइए जानते हैं, मुहाना मंडी के ताजा भाव।

सब्जियों के ताजा भाव (मुहाना मंडी):

सब्जीन्यूनतम भाव (₹)अधिकतम भाव (₹)
टमाटर (देसी)810
टमाटर (हाइब्रिड)1820
हरी मिर्ची3537
बारीक मिर्च3235
फूल गोभी68
पत्ता गोभी57
करेला4255
शिमला मिर्च3235
नींबू3842
लोकी1014
भिंडी7075
अदरक3032
गवार फली90100
बैंगन1020
कद्दू1011
खीरा (पॉलीहाउस)2223
टिंडा4850
मटर4045
मूली68
गाजर1213
शकरकंद2228

आलू-प्याज में राहत की खबर:

जहां सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, वहीं आलू और प्याज की कीमतों ने कुछ राहत दी है। आलू 13 से 16 रुपये प्रति किलोग्राम और प्याज 15 से 25 रुपये के बीच बिक रहा है। हालांकि, लहसुन के दाम 120 से 220 रुपये तक पहुंच गए हैं, जो चिंताजनक है।

Hindi News / Jaipur / Vegetable Prices: हरी मिर्ची के भाव में उछाल, सब्ज़ी मंडी में महंगाई का झटका

ट्रेंडिंग वीडियो