scriptपहले प्रमोशन अब सस्पेंड! PHED के चीफ इंजीनियर महेश जांगिड़ निलंबित, ACB ने 8 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा था | phed chief engineer mahesh jangid suspended by government acb caught him taking a bribe of 8 lakhs | Patrika News
जयपुर

पहले प्रमोशन अब सस्पेंड! PHED के चीफ इंजीनियर महेश जांगिड़ निलंबित, ACB ने 8 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा था

Rajasthan News: भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे PHED के चीफ इंजीनियर महेश जांगिड़ को सरकार ने सस्पेंड कर दिया गया है। कार्मिक विभाग ने इसके आदेश जारी किए हैं।

जयपुरOct 18, 2024 / 06:56 am

Nirmal Pareek

Rajasthan News: राजस्थान के प्रशासन से जुड़ी हुई एक बड़ी खबर सामने आई है। एक साल पहले भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे PHED के चीफ इंजीनियर महेश जांगिड़ को सरकार ने सस्पेंड कर दिया गया है। कार्मिक विभाग ने इसके आदेश जारी किए हैं। बता दें, अब भ्रष्टाचार के मामले में महेश जांगिड़ पर अभियोग चलाया जाएगा।
दरअसल, महेश जांगिड़ पर कोटा में ACE रहते हुए 8 लाख की रिश्वत का आरोप लगा था। उस समय कोटा ACB ने जयपुर की तरफ आते समय इनकी कार से 8 लाख का कैश बरामद किया था।
सस्पेंड का आदेश
बताते चलें कि एक साल पहले (गहलोत सरकार के समय) कोटा एसीबी​​​​ की टीम ने कार्रवाई करते हुए जलदाय विभाग के तत्कालीन एडिशनल चीफ इंजीनियर महेश जांगिड़ की कार से करीब 8 लाख रुपये बरामद किए थे। ACB को सूचना मिली थी कि कमीशन की राशि लेकर एसीई महेश जांगिड़ जयपुर जा रहा है। जिसके बाद नाकाबंदी कर इस जांच की कार्यवाही को अंजाम दिया गया था। लेकिन तब महेश जांगिड़ पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।
यह भी पढ़ें

बेटे को दो दिन पहले ‘राजस्थान’ में मिली 3 सीटों की जिम्मेदारी, आज पिता ने छोड़ी कांग्रेस; जानें मामला?

वहीं, पिछले दिनों भजनलाल सरकार ने इनका प्रमोशन कर दिया था। इसको लेकर मीडिया में भी खूब हल्ला मचा था। लेकिन सरकार ने कार्रवाई करने की बजाय भ्रष्टाचार के आरोपी को चीफ इंजीनियर बनाया था। अब सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महेश जांगिड़ को निलंबित किया है। अब इनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में अभियोग चलाया जाएगा।

Hindi News / Jaipur / पहले प्रमोशन अब सस्पेंड! PHED के चीफ इंजीनियर महेश जांगिड़ निलंबित, ACB ने 8 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा था

ट्रेंडिंग वीडियो