scriptराजस्थान में वैट 2% कम किया, फिर भी इन 7 राज्यों से महंगा मिल रहा पेट्रोल-डीजल | Petrol and diesel costlier in Rajasthan compared to 7 states | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में वैट 2% कम किया, फिर भी इन 7 राज्यों से महंगा मिल रहा पेट्रोल-डीजल

Petrol diesel rate in Rajasthan : राजस्थान में भजनलाल सरकार ने लोकसभा चुनाव आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले पेट्रोल-डीजल पर 2 प्रतिशत वैट घटा कर खूब वाहवाही लूटी। लेकिन, वैट की दर ज्यादा होने के कारण छह राज्यों के मुकाबले राजस्थान में पेट्रोल 8 से 10 और डीजल 4 रुपए तक महंगा मिल रहा है।

जयपुरMar 24, 2024 / 11:26 am

Anil Prajapat

petrol_diesel-5.jpg
Petrol diesel rate in Rajasthan : जयपुर। राज्य सरकार ने लोकसभा चुनाव आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले पेट्रोल-डीजल पर 2 प्रतिशत वैट घटा कर खूब वाहवाही लूटी, लेकिन अन्य राज्यों के मुकाबले यहां पेट्रोल-डीजल पर लग रहे वैट का आकलन करें तो सरकार की वाहवाही की तस्वीर भी साफ नजर आती है। वैट की दरें ज्यादा होने के कारण ही आस-पास के छह राज्यों के मुकाबले राज्य में पेट्रोल 8 से 10 रुपए और डीजल 4 रुपए तक महंगा मिल रहा है।
राजस्थान के आस-पास के छह राज्यों में पेट्रोल और डीजल पर लगे वैट का आकलन करें तो सामने आता है कि पंजाब में सबसे कम वैट है और सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल है। ऐसे में पंजाब से गंगानगर, हनुमानगढ़ व आस-पास के जिलों में तस्करी के जरिए प्रतिदिन हजारों किलोलीटर पेट्रोल-डीजल आ रहा है। इन जिलों में 400 पेट्रोल पंप तो बंद हो चुके हैं। स्थानीय निवासी भी वाहनों में राजस्थान की सीमा से लगते पंजाब के जिलों से पेट्रोल-डीजल भरा कर ला रहे हैं।
राज्य में सरकार ने वैट की दरों में 2 प्रतिशत की कमी की लेकिन पडोसी छह राज्यों से वैट ज्यादा ही है। इस वजह है कि वैट में 2 प्रतिशत की कमी के बाद भी पेट्रोल पंजाब के मुकाबले 8 रुपए और डीजल 4 रुपए तक महंगा बिक रहा है। पंजाब में पहले से ही पेट्रोल 96.96 रुपए प्रति लीटर है और डीजल 87.29 रुपए प्रति लीटर है। यही हाल हरियाणा का है और यहां पेट्रोल-डीजल पर वैट क्रमश: 18 और 16 प्रतिशत है। ऐसे में अलवर में भी पेट्रोल पंप बंद हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें

राजस्थान की भजनलाल सरकार के 100 दिन: 45% वादे पूरे, लिए कई बड़े फैसले

राज्य पेट्रोल (वैट की दरें प्रतिशत में)डीजल (वैट की दरें प्रतिशत में)
राजस्थान31.0419.30
गुजरात13.7014.90
पंजाब13.779.92
हरियाणा18.2016.00
उत्तर प्रदेश19.3617.18
दिल्ली19.4016.75
मध्यप्रदेश29.0019.00
यह भी पढ़ें

राजस्थान में दिल दहला देने वाला हत्याकांड, होली पर बाइक सवार 5 लोगों को डंपर से कुचला, मौत

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में वैट 2% कम किया, फिर भी इन 7 राज्यों से महंगा मिल रहा पेट्रोल-डीजल

ट्रेंडिंग वीडियो