राजस्थान में 72 घंटे चलेगा बारिश का दौर, ठंड़ी हवाओं के बीच बारिश से कंपकंपाने लगे लोग
दरअसल, निगम अधिकारियों के पास लंबे समय से कबीर नगर में हो रहे अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थी। इसके चलते सोमवार को नगर निगम उत्तर के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के प्रभारी रवि प्रकाश और अजीज खान की टीम ने सूरसागर बाईपास से मुख्य कायलाना चौराहा पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान बजरी और ईटों की आखली का समान सीज किया गया। रोड पर कबाड़ से भरा कंटेनर हटाया। कियोस्क के बाहर किए गए अतिक्रमण तोड़ा गया और दुकान के बाहर बनाया अवैध रैंप तोड़ा गया।
Rajasthan News: गहलोत सरकार समेत राजस्थान के लोगों के भी ये चीज छुड़ा देगी पसीना…!
कबीर नगर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए निगम ने पूरी कार्य योजना तैयार कर ली है। निगम अधिकारियों के अनुसार जल्द ही पुलिस जाब्ते की मौजूदगी में करीब डेढ़ सौ से ज्यादा पक्के निर्माण ध्वस्त किए जाएंगे।