लिंक फेल होने से घंटे भर बंद रहा बैंकों का काम
सोमवार की दोपहर तकरीबन एक घण्टे तक बैंको में लिंक फेल रहा। जिसके कारण
विभिन्न बैंकिंग सेवायें बाधित रही। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की छुट्टी
होने के कारण आज भी बैंक बंद रहेंगी।
Link failure of banks remained closed during work hours
कोरबा .सोमवार की दोपहर तकरीबन एक घण्टे तक बैंको में लिंक फेल रहा। जिसके कारण विभिन्न बैंकिंग सेवायें बाधित रही। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की छुट्टी होने के कारण आज भी बैंक बंद रहेंगी। जिसके कारण रोजमर्रा की सामान्य बैंकिंग प्रक्रियाओं पूरी नहीं होने के कारण लोगों की परेशानी बढ सकती है।
सोमवार को सुबह 11:30 से दोपहर 12:30 बजे के मध्य लिंक पूरी तरह से ठप रहा। जिसके बाद बैंककर्मी लंच पर भी चले गए। इस दौरान सामान्य लेन-देन, फंड ट्रांसफर से लेकर एनईएफटी जैसी सुविधाओं पर भी असर पड़ा। खासतौर से व्यापारी वर्ग को हर रोज बैंकिंग कार्यों की सख्त आवश्यक्ता रहती है।
Hindi News / Korba / लिंक फेल होने से घंटे भर बंद रहा बैंकों का काम