CAA के समर्थन में शहीद स्मारक पर जुटी जनता
असम, यूपी और दिल्ली सहित देश में कई जगहों पर नागरिकता संशोधन कानून CAA के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद गुरुवार को जयपुर में भी प्रदर्शन हुआ। लेकिन यह विरोध में नहीं, बल्कि इस कानून का विरोध करने वालों को उन्हीं की भाषा में जवाब देने के लिए किया गया। बड़ी संख्या में लोग स्टेच्यू सर्किलmartyr memorial से भारत माता के जयकारे लगाते हुए शहीद स्मारक पहुंचे और राजस्थान सरकार से यह कानून लागू कराने की मांग की।
जयपुर
असम, यूपी और दिल्ली सहित देश में कई जगहों पर नागरिकता संशोधन कानून CAA के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद गुरुवार को जयपुर में भी प्रदर्शन हुआ। लेकिन यह विरोध में नहीं, बल्कि इस कानून का विरोध करने वालों को उन्हीं की भाषा में जवाब देने के लिए किया गया। बड़ी संख्या में लोग स्टेच्यू सर्किल से भारत माता के जयकारे लगाते हुए शहीद स्मारक पहुंचे और राजस्थान सरकार से यह कानून लागू कराने की मांग की।
शहीद स्मारक पर आते आते प्रदर्शनकारियों की संख्या सैंकड़ों में पहुंच गई, लेकिन माहौल में उत्तेजना के बजाय देशभक्ति के नारों से प्रदर्शनकारियों का जोश बढ़ता गया। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि कांग्रेस सहित कुछ राजनीतिक पार्टियां इस कानून को गलत तरीके से पेश करके देश में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ना चाहती है। जब केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में साफ कर दिया कि इस कानून से अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा इसके बावजूद वोट बैंक की राजनीति के चलते अल्पसंख्यकों को गुमराह करके उनसे विरोध करवाया जा रहा है।
इस प्रदर्शन की खास बात यह रही कि प्रदर्शनकारियों ने न किसी सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और न ही किसी पर पथराव किया। उनका कहना था कि धारा 370 जैसे राष्ट्रीय अस्मिता के मामलों में भी राजनीति करने से नहीं चूकने वाले दल अब इस कानून को लेकर देश का माहौल बिगाड़ रहे हैं, लेकिन अब जनता चुप नहीं बैठेगी। जो विरोध करेंगे, उनको हम उन्हीं की भाषा में लेकिन शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करके जवाब देंगे। राजस्थान की सरकार इस बिल को लागू करने से मना रही है, इसलिए अब जनता सड़कों पर उतरेगी और कानून नहीं होने तक विरोध प्रदर्शन लगातार बढ़ते चले जाएंगे।
इस प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथों में राष्ट्रप्रेमी लिखी तख्तियां ले रखी थी। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि आज जयपुर में इस कानून के समर्थन में जनता सड़कों पर उतरी है, अब पूरे प्रदेश की जनता इसे लागू कराने के लिए सड़कों पर आएगी।
Hindi News / Jaipur / CAA के समर्थन में शहीद स्मारक पर जुटी जनता