पत्रिका पक्षी मित्र अभियान के तहत रविवार को खातीपुरा पुलिया के नीचे नर्बदेश्वर महादेव मंदिर और अटल उद्यान इलाके में पक्षियों के लिए परिंडे बांधे गए। मित्राय बी ह्यूमन (इंडिया) फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने परिंडों में नियमित रूप से दाना-पानी डालने की जिम्मेदारी ली।
जयपुर•May 08, 2022 / 06:04 pm•
abdul bari
पत्रिका पक्षी मित्र अभियान: ग्रीन कोरिडोर में 500 परिंडे लगाकर ली दाना-पानी डालने की जिम्मेदारी
Hindi News / Jaipur / पत्रिका पक्षी मित्र अभियान: पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर ली दाना-पानी डालने की जिम्मेदारी