scriptलंबी वेटिंग से इस ट्रेन में यात्रियों को अब मिलेगी निजात… | Passengers will now complain in this train due to long waiting... | Patrika News
जयपुर

लंबी वेटिंग से इस ट्रेन में यात्रियों को अब मिलेगी निजात…

रेलवे ने अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए जोधपुर-साबरमती-जोधपुर व साबरमती-जैसलमेर-साबरमती रेलसेवाओं में दो थर्ड एसी श्रेणी डिब्बों की स्थाई बढ़ोतरी की है।

जयपुरDec 09, 2022 / 07:56 pm

Arvind Palawat

लंबी वेटिंग से इस ट्रेन में यात्रियों को अब मिलेगी निजात...

लंबी वेटिंग से इस ट्रेन में यात्रियों को अब मिलेगी निजात…

जयपुर। रेलवे ने अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए जोधपुर-साबरमती-जोधपुर व साबरमती-जैसलमेर-साबरमती रेलसेवाओं में दो थर्ड एसी श्रेणी डिब्बों की स्थाई बढ़ोतरी की है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 14819/14820, जोधपुर-साबरमती-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 1 जनवरी से और साबरमती से 3 जनवरी से दो थर्ड एसी श्रेणी के कोच में स्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। इस बढ़ोतरी के बाद इस ट्रेन में 1 सैकण्ड एसी, 6 थर्ड एसी, 7 द्वितीय शयनयान, 4 द्वितीय साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।
यह भी पढ़ें

पाली के रोहट में 4-10 जनवरी के बीच होगी राष्ट्रीय जंबूरी, आज जयपुर में हुई कॉर्डिनेशन मीटिंग

वहीं, गाड़ी संख्या 14804/14803, साबरमती-जैसलमेर-साबरमती रेलसेवा में साबरमती से 1 जनवरी से और जैसलमेर से 2 जनवरी से दो थर्ड एसी श्रेणी डिब्बों की स्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। इस बढ़ोतरी के बाद इस रेलसेवा में 1 सैकण्ड एसी, 6 थर्ड एसी, 7 द्वितीय शयनयान, 4 द्वितीय साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 कोच होंगे।
https://youtu.be/V7JCvLlGRX0

Hindi News / Jaipur / लंबी वेटिंग से इस ट्रेन में यात्रियों को अब मिलेगी निजात…

ट्रेंडिंग वीडियो