प्रदेश के 7 जिलों में बीती रात खून जमा देने वाली सर्दी का असर रहां रात में पारा 5 डिग्री से भी कम रहने पर गलनभरी सर्दी से लोग बेहाल रहे। फतेहपुर 2.0, सीकर 4.0, संगरिया 4.3, जालोर 4.3, चूरू 4.7,दौसा 4.7, करौली 4.2, अंता बारां 4.9, सिरोही 4.4, और माउंटआबू में रात का तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
प्रदेश में बीती रात पारे में उतार चढ़ाव रहा लेकिन दिनभर चली बर्फीली हवा के असर से लोगों को गलन महसूस हुई। बीती रात अजमेर 7.0, भीलवाड़ा 5.7, वनस्थली 6.3, अलवर 5.0, जयपुर 7.4, कोटा 7.2, चित्तौड़गढ़ 5.2, डबोक 5.2, धौलपुर 6.5, डूंगरपुर 8.7, प्रतापगढ़ 8.0, बाड़मेर 9.8, जैसलमेर 10.0, फलोदी 10.6, बीकानेर 9.5 और श्रीगंगानगर में 5.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ।