scriptTransfer Last Date: राजस्थान में तबादले की अंतिम तारीख नजदीक आते ही मंत्री के बंगलों से लेकर मंत्रालय भवन तक उमड़ने लगी भीड़ | Last Date Transfer Approaches Crowd Started Gathering In Minister's Bungalow To Ministry Building | Patrika News
जयपुर

Transfer Last Date: राजस्थान में तबादले की अंतिम तारीख नजदीक आते ही मंत्री के बंगलों से लेकर मंत्रालय भवन तक उमड़ने लगी भीड़

Rajasthan News: राज्य सरकार ने 10 जनवरी तक तबादले खोले हैं। अब दो दिन शेष बचे हैं। इससे सचिवालय में तबादलों की सिफारिश के लिए राज्यभर से आ रहे लोगों की भीड़ के चलते मेले जैसा माहौल है।

जयपुरJan 09, 2025 / 10:32 am

Akshita Deora

Jaipur News: तबादले की अंतिम तारीख नजदीक आने के साथ ही शासन सचिवालय और मंत्रियों के घरों पर भीड़ बढ़ गई है। राज्यभर से मंत्रियों के पास तबादलों की सिफारिश कराने को लेकर पहुंच रहे लोग बुधवार को मंत्रियों के बंगलों से लेकर शासन सचिवालय स्थित मंत्रालय भवन तक भाग दौड़ करते रहे।
मंत्रालय भवन में दोपहर पौने तीन बजे एक मंत्री मीटिंग में व्यस्त बताए गए। अन्य कोई मंत्री मौजूद नहीं था। जबकि हर मंत्री के कमरे के बाहर बड़ी संख्या में लोग इंतजार कर रहे थे।
राज्य सरकार ने 10 जनवरी तक तबादले खोले हैं। अब दो दिन शेष बचे हैं। इससे सचिवालय में तबादलों की सिफारिश के लिए राज्यभर से आ रहे लोगों की भीड़ के चलते मेले जैसा माहौल है। मंत्रियों के आने को लेकर मंत्रालय भवन में स्टाफ से जानकारी ली गई तो अधिकतर मंत्रियों को लेकर यही जवाब मिला कि नहीं आएंगे।
यह भी पढ़ें

इन ग्राम पंचायतों और रेवेन्यू विलेज की पटवारी-RI से मांगी रिपोर्ट, राजस्थान सरकार को भेजंगे प्रस्ताव, सीमा बढ़ाने की शुरू हुई कवायद

मंत्री सुमित गोदारा के जरूर आने के लिए कहा गया। इस स्थिति में काफी देर तक इंतजार के बाद लोगों को बैरंग लौटना पड़ रहा है। उधर, पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने तो गुरुवार सुबह 10 बजे तक ही तबादलों को लेकर आवेदन लेने के लिए कह दिया है।

Hindi News / Jaipur / Transfer Last Date: राजस्थान में तबादले की अंतिम तारीख नजदीक आते ही मंत्री के बंगलों से लेकर मंत्रालय भवन तक उमड़ने लगी भीड़

ट्रेंडिंग वीडियो