बीती रात शेखावाटी अंचल में सीकर जिला 9.2 डिग्री तापमान के साथ सबसे सर्द रहा। जबकि सिरोही जिले में न्यूनतम तापमान 12.0 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड हुआ। चूरू 11, पिलानी 11.1, डबोक 11.4, भीलवा?ा 11.8, अलवर में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। धौलपुर 13.1, कोटा 13.2, श्रीगंगानगर 13.5, जैसलमेर 13.9, और करौली में बीती रात पारा 10.4 डिग्री सेल्सियस रहा। जयपुर में बीती रात पारा 13.8 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर रहा। प्रदेश के अन्य मैदानी इलाकों में भी बीती रात तापमान में उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया।
प्रदेश के मैदानी इलाकों तक पहुंची उत्तरी सर्द हवाओं के असर से बीते दिनों पारे में गिरावट दर्ज होने लगी है। शेखावाटी अंचल में जहां दिन और रात में पारा औसत से कम रहा वहीं हा?ौती अंचल में अब भी सामान्य से अधिक तापमान रहने पर मौसम में गर्माहट बरकरार है। मौसम विभाग ने जयपुर, अजमेर और जोधपुर में पारा सामान्य रहने और उदयपुर में पारा सामान्य से अधिक रहने का पूर्वानुमान जताया है।