scriptHarivallabha Ekadashi 2020 – विष्णुजी की कृपा पाने के लिए क्या करें, क्या न करें | Parma Ekadashi Adhik Maas Ekadashi Mal Maas Ekadashi | Patrika News
जयपुर

Harivallabha Ekadashi 2020 – विष्णुजी की कृपा पाने के लिए क्या करें, क्या न करें

इस एकादशी पर भगवान विष्णुजी की पूजा के साथ ही पूर्वजों को भी याद किया जाता है। इसके लिए ब्राह्मणों या जरूरतमंदों को भोजन करवाया जाता है। ज्योतिषाचार्य पंडित सोमेश परसाई के अनुसार विष्णुजी की पूजा विधिविधान से की जानी चाहिए। परमा एकादशी का पुण्य फल प्राप्त करने के लिए इस दिन नियमों का विशेष रूप से पालन करना चाहिए।

जयपुरOct 12, 2020 / 10:02 pm

deepak deewan

Parma Ekadashi Adhik Maas Ekadashi Mal Maas Ekadashi

Parma Ekadashi Adhik Maas Ekadashi Mal Maas Ekadashi

जयपुर. मल मास, अधिक मास अथवा पुरुषोत्‍तम मास की एकादशी 13 अक्टूबर को है। 3 साल में एक बार आने के कारण यह एकादशी बहुत महत्वपूर्ण होती है। इसे परमा एकादशी या हरिवल्लभा एकादशी कहते हैं।
इस एकादशी पर भगवान विष्णुजी की पूजा के साथ ही पूर्वजों को भी याद किया जाता है। इसके लिए ब्राह्मणों या जरूरतमंदों को भोजन करवाया जाता है। ज्योतिषाचार्य पंडित सोमेश परसाई के अनुसार विष्णुजी की पूजा विधिविधान से की जानी चाहिए। परमा एकादशी का पुण्य फल प्राप्त करने के लिए इस दिन नियमों का विशेष रूप से पालन करना चाहिए।
एकादशी पर दिनभर विष्‍णुजी के सभी अवतारों का ध्‍यान करते हुए पूजा—अर्चना—भजन—कीर्तन करना चाहिए। परमा एकादशी के दिन ब्रह्मचर्य का पूर्णत: पालन करना चाहिए। इस दिन भगवान विष्‍णु को पीले मिष्ठान्न या खाद्य पदार्थों का भोग लगाना चाहिए। इस दिन पीपल की जड़ में जल चढाना चाहिए।
ये काम न करें
इस दिन भूलकर भी महिलाओं से वाद—विवाद या उनका अपमान कर करें। आपको किसी भी बात पर गुस्‍सा नहीं करना चाहिए। इस दिन घर में किसी को भी चावल का सेवन नहीं करना चाहिए। एकादशी के दिन खासतौर पर व्रती को बिस्‍तर पर नहीं सोना चाहिए।

Hindi News / Jaipur / Harivallabha Ekadashi 2020 – विष्णुजी की कृपा पाने के लिए क्या करें, क्या न करें

ट्रेंडिंग वीडियो