सुबह 2 घंटे और शाम को 3 घंटे परकोटा जाम
होटलों में ठहरे सैलानियों का सुबह से ही पर्यटन स्थलों की ओर निकलने का सिलसिला शुरू हो गया। हजारों की संख्या में वाहन आने के कारण परकोटा सुबह 8 से 10 बजे तक जाम से जूझता रहा। इसके बाद शाम 5 बजे से लेकर शाम 8 बजे जाम से जूझता रहा। बड़ी चौपड़ से लेकर आमेर तक तैनात यातायात पुलिस के जवानों को यातायात सुचारू करने में पसीने आ गए। पर्यटन विशेषज्ञों ने बताया कि अब 31 दिसंबर तक शहर में पर्यटन की बहार रहेगी। क्रिसमस और नववर्ष मनाने देश-विदेश के सैलानी जयपुर आएंगे।