scriptSocial Media की सनसनी है राजस्थान के लाखों छात्रों का गुनहगार सुरेश, 15 लाख फॉलोअर, लग्जरी से कम कुछ मंजूर नहीं | Paper leak master mind Suresh Dhaka is used to living a luxury life | Patrika News
जयपुर

Social Media की सनसनी है राजस्थान के लाखों छात्रों का गुनहगार सुरेश, 15 लाख फॉलोअर, लग्जरी से कम कुछ मंजूर नहीं

जबकि सुरेश पहली बार नहीं कई बार बड़े कांड कर चुका है। उसके सभी सोशल मीडिया अकाउंट या तो वेरिफाई हैं या सभी को ब्लू टिक है।

जयपुरDec 26, 2022 / 09:54 am

JAYANT SHARMA

suresh_photo_2022-12-26_09-52-15.jpg

जयपुर
साल जाते जाते एक बड़ी घटना ने राजस्थान पुलिस की सेहत को नुकसान पहुंचा ही दिया। बीजेपी, आप पार्टी, रालोपा पार्टी समेत कई अन्य राजनीतिक पार्टियों से ताल्लुक रखने वाले नेता तो हमलवार हो ही रहे हैं, उपर से लाखों वे छात्र जो परीक्षा नहीं दे सके वे भी सरकार के सिस्टम को कोस रहे हैं…। सैकेंड ग्रेड अध्यापक भर्ती परीक्षा का जीके का पेपर लीक होने के बाद से अब तक 55 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। जो मास्टरमांइड है सुरेश ढाका उसकी तलाश जारी है। सुरेश को लेकर कई जानकारियां सामने आई है। सुरेश सोशल मीडिया की सनसनी है, उसके लाखों चाहने वाले हैं और कई मंत्रियों तक के साथ उसकी फोटोग्राफ है जो अब वायरल हो रही है। जबकि सुरेश पहली बार नहीं कई बार बड़े कांड कर चुका है। उसके सभी सोशल मीडिया अकाउंट या तो वेरिफाई हैं या सभी को ब्लू टिक है।
लग्जरी लाइफ का शौकीन है सुरेश… सब कुछ लग्जरी ही पसंद….
सुरेश ढाका जयपुर में उमंग क्लासेज के नाम से कोचिंग चलाता है। हजारों छात्र वहां पढ़ते हैं। अब उन छात्रों और उनको पढाने वाले शिक्षकों का भविष्य अंधकार में हो गया है। टीचर्स के सामने पगार का और छात्रों के सामने पढाई का संकट आन खड़ा हुआ है। कोचिंग फिलहाल बंद है। उल्लेखनीय है कि सुरेश ढाका मूल रुप से जालौर का ही रहने वाला बतायाज जाता है। वह मनी लॉन्ड्रिंग में भी आरोपी है। पेपर लीक के पूरे मामले मंे चार मास्टरमाइंट हैं। इनमें से सुरेश विश्नोई और डॉक्टर भजन लाल को अरेस्ट कर लिया गया है। वहीं सुरेश विश्नोई का जीजा सुरेश ढाका और एक अन्य फरार चल रहे हैं। सुरेश लग्जरी लाइफ का शौकीन है। उसका सोशल मीडिया अकाउंट उसकी शानदार लग्जरी फोटोज से भरा हुआ है। जिसमें वॉच से लेकर , शूज, लैपटॉप, कपड़े, कारें सब कुछ बेहद महंगा और लग्जरी है।
15 लाख से ज्यादा फॉलोअर, मंत्रियों तक पहुंच है सुरेश ढाका की
सुरेश के सोशल मीडिया पर पंद्रह लाख से भी ज्यादा फॉलोअर है। उसकी लाइफ स्टाइल के चलते लोग उसकी ओर अट्रैक्ट होते हैं और उससे दोस्ती करते हैं। उसकी फॉलोअर लिस्ट में बड़ी संख्या लड़कियों की भी है। मास्टरमाइंड सुरेश ढाका की पहुंच सरकार के कई मंत्रियों तक भी है। सोशल मीडिया पर मंत्रियों के साथ डिनर करते हुए ढेर फोटोज डाले हैं। यही प्रभाव उसे सोशल मीडिया पर हीरो बनाता है। फेसबुक, टिव्टर, यूट्यूब हर सोशल मीडिया प्लेस पर उसका अकाउंट है।
ढाका ने अपने साले विश्नोई को भेजा था सबसे पहले पेपर, पुलिस का कहना जांच कर रहे
दरअसल, मास्टरमाइंड ढाका दो बार जेल भी जा चुका है। मूलरूप से जालौर के सांचौर के गांव अचलपुर का रहने वाला सुरेश ढाका जयपुर में गुर्जर की थड़ी पर कोचिंग का चलाता है। यहीं नहीं, सुरेश ढाका पहले मनी लॉन्ड्रिंग और पेपर लीक मामले में जेल भी जा चुका है और एक बार फिर सीनियर टीचर परीक्षा का पेपर लीक में वो मास्टरमाइंड है। जिसकी पुलिस को सरगर्मी से तलाश है। यह भी बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही पेपर लीक हो गया था और सुरेश ढाका ने अपने साले सुरेश विश्नोई को पेपर भेज दिया था। पेपर कहां से लीक हुआ यह अभी तक पता नहीं लगाया जा सका है। हांलाकि सांसद किरोड़ी लाल ने दावा किया है ये पेपर गोपनीय शाखा से लीक किया गया है और वे जल्द ही इसका सबूत सभी के सामने लाएंगे…..।
https://youtu.be/IW-W6FQFg7g

Hindi News / Jaipur / Social Media की सनसनी है राजस्थान के लाखों छात्रों का गुनहगार सुरेश, 15 लाख फॉलोअर, लग्जरी से कम कुछ मंजूर नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो