कांग्रेस विधायकों के इस्तीफा प्रकरण पर बोले राठौड़, यह सरकार की नौटंकी
जनता की शिकायतों को भी बनाएंगे मुद्दा
भाजपा की ओर से प्रदेशभर में जनाक्रोश यात्रा निकाली गई थी। इस यात्रा के दौरान करीब 16.5 लाख शिकायतें भाजपा को मिली हैं। इस शिकायतों को भी सदन में उठाया जाएगा। अभी जन आक्रोश सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। 16 दिसंबर प्रदेश के 128 विधानसभा क्षेत्रों में सभा पूरी हो चुकी हैं और शेष विधानसभा में 10 जनवरी तक सभाओं का आयोजन किया जाएगा।