सवाल : भारत का पहला परमवीर चक्र किसको मिला?
जवाब : नहीं पता (सही जवाब, सोमनाथ शर्मा)
सवाल : अब तक भारत के कितने महापुरुषों को भारत रत्न दिया गया?
जवाब : नहीं पता
सवाल : गीतांजलि किसने लिखी?
जवाब : नहीं पता
सवाल : जनवरी से दिसम्बर तक माह के नाम अंग्रेजी में लिखें?
जवाब : स्पेलिंग गलत लिखी
सवाल : सेवन सिस्टर राज्य कौन से हैं?
जवाब : पांच थानेदारों ने ही एक-दो राज्यों के ही नाम बताए
सवाल : राजस्थान का कौन सा मंत्री ओलम्पिक में पदक विजेता है?
जवाब : नहीं पता
सोनिया-खरगे की जयपुर रैली में नहीं जुटी भीड़, तो अब इस ‘स्पेशल प्लान’ पर शुरू हुआ काम
डमी अभ्यर्थी बैठाकर शिक्षक बनने वाला गिरफ्तार
एसओजी ने डमी अभ्यर्थी बैठाकर शिक्षक बनने वाले एक आरोपी को रविवार को गिरफ्तार किया है। एडीजी वी.के. सिंह ने बताया कि सांगानेर थाने में मामला दर्ज हुआ था, जिसकी जांच एसओजी कर रही थी। जालोर के बालेरा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवला नाड़ी के थर्ड ग्रेड शिक्षक अरविंद कुमार बिश्नोई को गिरफ्तार किया है। आरोपी परीक्षा में खुद की जगह डमी कैंडिडेट बैठाकर शिक्षक बना है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई।