गौरतलब है कि प्रदेश नेतृत्व ने तीन चरणों में हो रहे पंचायत चुनाव के सिलसिले में अल्पसंख्यक मोर्चा की टीम को मुस्लिम समुदाय के बीच पार्टी पक्ष में माहौल बनाने का टास्क दिया है। मोर्चा के पदाधिकारियों और नेताओं ने ही इन मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों से पार्टी प्रत्याशियों को जिताने का दारोमदार संभाला हुआ है।
अल्पसंख्यक विरोधी नीतियां बताकर वोट अपील
प्रदेश भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चे ने फिलहाल अपना पूरा फोकस पंचायत चुनाव के क्षेत्राधिकार में आ रहे ज़िलों के अल्पसंख्यक क्षेत्रों पर लगाया हुआ है। अल्पसंख्यक मोर्चे के नेता-कार्यकर्ता यहां पहुंचकर गहलोत सरकार की जनविरोधी नीतियों के साथ ही अल्पसंख्यक विरोधी नीतियों को भी प्रमुखता से बताकर रहे हैं। मोर्चे की कोशिश इन क्षेत्रों से अल्पसंख्यक समुदाय के ज़्यादा से ज़्यादा वोट भाजपा प्रत्याशी क पक्ष में हासिल करने की है।
मेवात क्षेत्र में उतरी अल्पसंख्यक मोर्चे की टीम
भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एम सादिक़ खान के नेतृत्व में नेता-कार्यकर्ताओं की टीम गुरुवार को भरतपुर संभाग में रही। यहां पंचायती राज चुनाव के प्रचार के लिए मेवात इलाके के कैथवाडा, धर्मशाला, लेहसर, कामा, राफ, लाडमका, गोपालगढ़ और पहाड़ी जाकर समुदायों के लोगों से भाजपा पार्टी के पक्ष से वोट अपील की गई।
‘नहीं चलेगा ‘वोट हमारा, राज तुम्हारा’!
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष सादिक़ खान ने बताया राज्य में गहलोत सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़ी कई योजनाएं बंद की हुई हैं। उन्होंने कहा ‘वोट हमारा, राज तुम्हारा’ नहीं चलेगा। सादिक खान ने कहा कि कांग्रेस विधायकों के क्षेत्रों में विकास के काम थप पड़े हुए हैं और ग्रामीण जनता की कोई सुध नहीं ले रहा है।
प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री हमीद मेवाती ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कामां विधायक व नगर विधायक एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार के खुलकर आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस नेताओं में आपस में ही मुकाबला चल रहा है, ऐसे में जनता की सुध लेने वाला कोई नहीं है।