scriptराजस्थान: मिशन ‘पंचायत फतह’ में जुटी BJP, अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों पर मजबूत कर रही पकड़ | Panchayat Raj Election in Rajasthan BJP Minority Cell campaign | Patrika News
जयपुर

राजस्थान: मिशन ‘पंचायत फतह’ में जुटी BJP, अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों पर मजबूत कर रही पकड़

6 ज़िलों में पंचायत चुनाव ‘महासंग्राम’, मिशन ‘पंचायत फतह’ में जुटी प्रदेश भाजपा, अल्पसंख्यक मोर्चा भी सक्रीय- मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों पर फोकस, गाँव में गिनाई जा रही गहलोत सरकार की अल्पसंख्यक विरोधी नीतियां
 

जयपुरAug 27, 2021 / 03:11 pm

Nakul Devarshi

Panchayat Raj Election in Rajasthan BJP Minority Cell campaign

जयपुर।

प्रदेश भाजपा इन दिनों ‘मिशन पंचायत चुनाव फतह’ में अपना पूरा दमखम लगा रही है। पार्टी मुख्यालय से बनने वाली रणनीति को अब धरातल पर उतारा जा रहा है। इसी कवायद में भाजपा की कोशिश अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में भी पकड़ मजबूत बनाने की दिखाई दे रही है। यही वजह है कि प्रदेश भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा से जुड़े नेता-कार्यकर्ता भी इन क्षेत्रों में फील्ड पर उतरकर सक्रीय दिखाई देने लगे हैं।

 

गौरतलब है कि प्रदेश नेतृत्व ने तीन चरणों में हो रहे पंचायत चुनाव के सिलसिले में अल्पसंख्यक मोर्चा की टीम को मुस्लिम समुदाय के बीच पार्टी पक्ष में माहौल बनाने का टास्क दिया है। मोर्चा के पदाधिकारियों और नेताओं ने ही इन मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों से पार्टी प्रत्याशियों को जिताने का दारोमदार संभाला हुआ है।

 

अल्पसंख्यक विरोधी नीतियां बताकर वोट अपील
प्रदेश भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चे ने फिलहाल अपना पूरा फोकस पंचायत चुनाव के क्षेत्राधिकार में आ रहे ज़िलों के अल्पसंख्यक क्षेत्रों पर लगाया हुआ है। अल्पसंख्यक मोर्चे के नेता-कार्यकर्ता यहां पहुंचकर गहलोत सरकार की जनविरोधी नीतियों के साथ ही अल्पसंख्यक विरोधी नीतियों को भी प्रमुखता से बताकर रहे हैं। मोर्चे की कोशिश इन क्षेत्रों से अल्पसंख्यक समुदाय के ज़्यादा से ज़्यादा वोट भाजपा प्रत्याशी क पक्ष में हासिल करने की है।

 

मेवात क्षेत्र में उतरी अल्पसंख्यक मोर्चे की टीम
भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एम सादिक़ खान के नेतृत्व में नेता-कार्यकर्ताओं की टीम गुरुवार को भरतपुर संभाग में रही। यहां पंचायती राज चुनाव के प्रचार के लिए मेवात इलाके के कैथवाडा, धर्मशाला, लेहसर, कामा, राफ, लाडमका, गोपालगढ़ और पहाड़ी जाकर समुदायों के लोगों से भाजपा पार्टी के पक्ष से वोट अपील की गई।

 

‘नहीं चलेगा ‘वोट हमारा, राज तुम्हारा’!
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष सादिक़ खान ने बताया राज्य में गहलोत सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़ी कई योजनाएं बंद की हुई हैं। उन्होंने कहा ‘वोट हमारा, राज तुम्हारा’ नहीं चलेगा। सादिक खान ने कहा कि कांग्रेस विधायकों के क्षेत्रों में विकास के काम थप पड़े हुए हैं और ग्रामीण जनता की कोई सुध नहीं ले रहा है।

 

प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री हमीद मेवाती ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कामां विधायक व नगर विधायक एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार के खुलकर आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस नेताओं में आपस में ही मुकाबला चल रहा है, ऐसे में जनता की सुध लेने वाला कोई नहीं है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान: मिशन ‘पंचायत फतह’ में जुटी BJP, अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों पर मजबूत कर रही पकड़

ट्रेंडिंग वीडियो