script‘पैलेस ऑन व्हील्स’….ओन्ली वे टू सी राजस्थान.. यात्रा का लुत्फ उठा चुके लोगों ने ट्रेन के लिए कुछ खास बोला | Patrika News
जयपुर

‘पैलेस ऑन व्हील्स’….ओन्ली वे टू सी राजस्थान.. यात्रा का लुत्फ उठा चुके लोगों ने ट्रेन के लिए कुछ खास बोला

दुनिया की नंबर-1 लग्जरी ट्रेन का जीता खिताब
ट्रैवल पत्रिका कोंडेनास्ट ने की घोषणा

जयपुरOct 04, 2024 / 11:29 am

anand yadav

Palace on Wheels

Palace on Wheels

जयपुर। प्रदेश में पर्यटन सीजन की शुरुआत हो चुकी है और उसके साथ ही राज्य के लिए खुशखबरी है। नामचीन ट्रैवल पत्रिका कोंडेनास्ट की ओर से शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स को द बेस्ट ट्रेन ट्रिप्स इन द वर्ल्ड-2024 रीडर्स चॉइस अवॉर्ड के तहत दुनिया की नंबर-1 लग्जरी ट्रेन नवाजा गया है।
यह भी पढ़ेंपिंकसिटी के दिलकश- खूबसूरत नजारे उतरेंगे सिल्वर स्क्रीन पर… जानें पर्यटन निगम ने क्या किया खास

दुनिया की लग्जरी ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों ने सर्वे में दिए फीडबैक में कहा है कि ‘पैलेस ऑन व्हील्स ओन्ली वे टू सी राजस्थान’। ट्रेन में सफर करने वाले पैसेंजर्स का का कहना था कि इस ट्रेन की साज सज्जा और मेहमानवाजी अद्भुत है। वहीं गुलाबीनगर में राजस्थानी परंपरा के साथ स्वागत अपने आप में रोमांचित करने वाला है।
यह भी पढ़ेंबीसलपुर डेम के वो थर्टी डेज.. जानिए लाइफलाइन बने डेम में आगे क्या होगा…

कोंडेनास्ट की ओर से देश में संचालित गोल्डन चैरिएट को दुनिया की 11वीं और महाराजा एक्सप्रेस को 13 वीं बेस्ट लक्जरी ट्रेन के अवॉर्ड से नवाजा गया है। ट्रेन के ओएंडएम ऑपरेटर भगत सिंह ने बताया कि ट्रेन को और भी लक्जरी बनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें“रेलवे में क्रांति: सिग्नल फेल का साया हटाने के लिए आई नई तकनीक!” जानिए कैसे नया सिस्टम होगा एक्टिवेट

अवॉर्ड मिलना गौरव की बात

पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन को यह अवॉर्ड मिलना गौरव की बात है। इससे साबित हुआ है कि राज्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन के क्षेत्र में मजबूत पहचान बना चुका है। सुषमा अरोड़ाए प्रबंध निदेशक, राजस्थान पर्यटन निगम

Hindi News / Jaipur / ‘पैलेस ऑन व्हील्स’….ओन्ली वे टू सी राजस्थान.. यात्रा का लुत्फ उठा चुके लोगों ने ट्रेन के लिए कुछ खास बोला

ट्रेंडिंग वीडियो