पंडित दीपक कुमार शर्मा ने बताया बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। इस दौरान भक्तों को रामलला की स्थापना के दिन दिवाली मनाने के लिए प्रेरित किया गया। रामलला की स्थापना को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। लोग अभी से बाजार में दीपक व अन्य सामान की खरीदारी कर रहे है।
पंडित बसंत कुमार शर्मा ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस अवसर पर जयपुर में दिवाली मनाई जाएगी। हर घर में दीपक जगमगाएंगे। इस दिन लोग मिठाई बांटकर खुशियां मनाएंगे। यह हमारे दिन गौरवशाली होगा।