scriptलाइसेंस-वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र को डिजिटल जारी करने का विरोध | Opposition to digitizing license-vehicle registration certificate | Patrika News
जयपुर

लाइसेंस-वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र को डिजिटल जारी करने का विरोध

डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र जारी करने का विरोध किया गया है।

जयपुरMar 19, 2024 / 10:53 pm

Manish Chaturvedi

लाइसेंस-वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र को डिजिटल जारी करने का विरोध

लाइसेंस-वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र को डिजिटल जारी करने का विरोध

जयपुर। राजस्थान में एक अप्रैल से परिवहन विभाग की ओर से केवल डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र जारी करने का विरोध किया गया है। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद के सदस्य डॉ कमल सोई की ओर से इसका विरोध किया गया है।

अन्तर्राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा विशेषज्ञ और भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद के सदस्य डॉ कमल सोई ने बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से भौतिक रूप में (लिमिटेड कार्ड या स्मार्ट कार्ड) ड्राइविंग लाइसेंस और पंजीकरण प्रमाण पत्र जारी करने के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद राजस्थान परिवहन विभाग कानूनी अधिदेशों और दिशा निर्देशों की अवहेलना करते हुए सिर्फ डिजिटल दस्तावेज जारी करने पर ज़ोर दे रहा है। राजस्थान परिवहन विभाग ने 8 फरवरी 2024 को अधिसूचना जारी कर 1 अप्रैल 2024 से ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र केवल डिजिटल रूप में ही जारी किए जाएंगे।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की स्पष्ट एडवाइजरी का हवाला देते हुए डॉ सोई का कहना है कि केन्द्रीय मोटर वाहन नियम 1989 के अनुसार ड्राइविंग लाइसेंस और पंजीकरण प्रमाण पत्र सिर्फ भौतिक रूप में ही जारी किए जाने चाहिए। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने हाल ही में 18 जुलाई 2023 और 9 फरवरी 2024 को स्पष्टीकरण दिया है कि इन नियमों का अनुपालन करते हुए लेमिनेटेड-कार्ड प्रकार के दस्तावेज जारी करना अनिवार्य है।

उन्होंने बताया कि राजस्थान परिवहन विभाग राज्य में डीएल/आरसी को प्रिंट करने के लिए ई-मित्रा केन्द्र रूट अपनाना चाहता है, इसके बजाय एनआईसीएसआई के माध्यम से इसे लागू नहीं करना चाहता है। ऐसे में हर ई-मित्र केन्द्र के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के कर्थित निर्देशों का अनुपालन करना और वेब सर्विस का उपयोग करने के लिए लेखा परीक्षण का प्रमाणपत्र पाना असंभव है। हर ई-मित्र केन्द्र के लिए यह सुनिश्चित करना संभव नहीं होगा कि किसी भी थर्ड पार्टी को ऐप्लीकेशन/ऐप के ज़रिए वेब सर्विस का एक्सेस न मिले और इस तरह डीएल/आरसी के डेटा को सुरक्षित रखना असंभव हो जाएगा।

Hindi News / Jaipur / लाइसेंस-वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र को डिजिटल जारी करने का विरोध

ट्रेंडिंग वीडियो