ऑनलाइन पशुपालक चौपाल का आयोजन
ऑनलाइन पशुपालक चौपाल का आयोजन
5000 से भी अधिक पशुपालक व आमजन ऑनलाइन चौपाल में हुए शामिल
ऑनलाइन पशुपालक चौपाल का आयोजन
ऑनलाइन पशुपालक चौपाल का आयोजन 5000 से भी अधिक पशुपालक व आमजन ऑनलाइन चौपाल में हुए शामिल प्रदेश के पशुपालकों को पशु पालन से जुडे़ विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों की जानकारी देने के साथ ही उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रदेश की पहली ऑनलाइन पशुपालक चौपाल का आयोजन बुधवार को हुआ। बीकानेर स्थित वेटरनरी विश्वविद्यालय की ओर से इसका आयोजन हुआ। इस पशुपालक चौपाल में 5000 से भी अधिक पशुपालकों और आमजन ने शिरकत की। राजुवास के दशाब्दी समारोह के तहत आयोजित इस पशुपालक चौपाल को सम्बोधित करते हुए वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विष्णु शर्मा ने कहा कि वर्तमान के वैश्विक हालात को ध्यान में रखते हुए किसान और पशुपालकों द्वारा डिजिटल माध्यमों का उपयोग करना जरूरी हो गया है। पशुपालकों को पशुधन उत्पादन बढ़ा कर पशुपालन को लाभदायक बनाने के लिए ऑनलाइन माध्यमों से जुड़कर लाभ उठाना होगा। उन्होंने कहा इस ऑनलाइन चौपाल के माध्यम से राजुवास ने इसकी पहल की है। पशुपालक चौपाल के संयोजक प्रोफेसर आरके धूड़िया ने बताया कि चौपाल में राजुवास के विषय विशेषज्ञों ने पशुपालन के महत्वपूर्ण पहलुओं की वैज्ञानिक जानकारी दी। चौपाल में प्रोफेसर संजीता शर्मा ने पशुपालन प्रबंधन के विभिन्न पक्षों पर तथा प्रोफे सर एके कटारिया ने पशुरोग निदान सेवाओं की जानकारी दी।
Hindi News / Jaipur / ऑनलाइन पशुपालक चौपाल का आयोजन