जयपुर

गैस टैंकर विस्फोट हादसे को एक महीना पूरा, जले हुए वाहन आज भी बयां कर रहे दर्द भरा मंज़र

Bhankrota Road Accident: वो हादसा सिर्फ एक सामान्य सड़क दुर्घटना नहीं थी, बल्कि ये एक ऐसा मंजर था, जिसने हर किसी को हिलाकर रख दिया था। हादसा इतना ज़्यादा भयावह कि इसमें 50 से ज्यादा लोग जिंदा जल गए थे, और 20 लोगों की तो जीवन लीला ही समाप्त हो गई थी।

जयपुरJan 20, 2025 / 10:21 am

rajesh dixit

gas tanker explosion

जयपुर। जयपुर-अजमेर रोड के भांकरोटा इलाके में सड़क किनारे खड़े जले हुए वाहन आज फिर उन ‘कड़वी यादों’ को ताज़ा कर रहे हैं, जिसने पूरे राजस्थान को हिलाकर रख डाला था.. जयपुर के भांकरोटा इलाके में आज से ठीक एक महीने पहले, 20 दिसंबर 2024 का दिन राजस्थान के इतिहास में काले दिन के रूप में आया था, जब एक गैस टैंकर के ज़बरदस्त विस्फोट ने वहां से गुज़र रहे कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया था।
वो हादसा सिर्फ एक सामान्य सड़क दुर्घटना नहीं थी, बल्कि ये एक ऐसा मंजर था, जिसने हर किसी को हिलाकर रख दिया था। हादसा इतना ज़्यादा भयावह कि इसमें 50 से ज्यादा लोग जिंदा जल गए थे, और 20 लोगों की तो जीवन लीला ही समाप्त हो गई थी। उस दिन की यादें आज भी लोगों के दिलों में ताजे दर्द की तरह जिंदा हैं।
सड़क किनारे खड़े जले हुए वाहन आज भी उस खौ़फ़नाक दिन की गवाही दे रहे हैं। हर वो वाहन, जो उस हादसे के बाद वहां खड़ा है, वो सब उसी पल का अहसास करा रहा है जब इंसानी जीवन मानो राख में बदल गया था।
अजमेर रोड के भांकरोटा में जिस जगह हादसा हुआ था, वहां से आज भी हर रोज़ दिन भर में लाखों वाहन गुजर रहे हैं। जब भी यहां से गुज़रा जाता है, वो कभी ना भूलने वाली कड़वी याद अचानक से ताज़ा हो उठती है। उस दिन का मंजर सिहरन पैदा कर देता है।
राहत भले ही अब ये मिल गई है, कि उस रोड कट को कुछ दिन पहले ही बंद कर दिया गया है, जो हादसे की वजह बना था। भले ही सब कुछ सामान्य सा हो गया है, पर यहां से गुजरने वाले लोग आज भी उस दिन की कड़वी यादों को अपने दिलों में संजोए हुए हैं।
वो पल, वो चीखें, वो आग, आज भी हर किसी के दिल में गहरी छाप छोड़े हुए हैं। वो दिन कभी नहीं भूला जा सकता, और इस हादसे की यादें हमारे दिलों में हमेशा के लिए जिंदा रहेंगी।
यह भी पढ़ें

डोटासरा ने भाजपा सरकार पर कसा तंज, तबादलों के नाम जमकर लूट मचा रखी है…तबादले उद्योग बन गए

Hindi News / Jaipur / गैस टैंकर विस्फोट हादसे को एक महीना पूरा, जले हुए वाहन आज भी बयां कर रहे दर्द भरा मंज़र

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.