scriptराजस्थान की मंडियों में डेढ़ लाख बोरी धनिया प्रतिदिन की आवक | One and a half lakh sacks of coriander daily arrive in the mandis of Rajasthan | Patrika News
जयपुर

राजस्थान की मंडियों में डेढ़ लाख बोरी धनिया प्रतिदिन की आवक

मसालों की बढ़ती महंगाई के बीच लोगों को राहत मिलने वाली है। इस साल ज्यादा पैदावार होने की वजह से पिछले तीन से चार माह के दौरान धनिये की कीमतों में भारी गिरावट देखी जा चुकी है।

जयपुरApr 14, 2023 / 02:39 pm

Narendra Singh Solanki

राजस्थान की मंडियों में डेढ़ लाख बोरी धनिया प्रतिदिन की आवक

राजस्थान की मंडियों में डेढ़ लाख बोरी धनिया प्रतिदिन की आवक

मसालों की बढ़ती महंगाई के बीच लोगों को राहत मिलने वाली है। इस साल ज्यादा पैदावार होने की वजह से पिछले तीन से चार माह के दौरान धनिये की कीमतों में भारी गिरावट देखी जा चुकी है। यद्दपि धनिये के भावों में इन दिनों हल्का सुधार आकर भाव लगभग स्थिर हो गए है, लेकिन, खपत बराबर बनी हुई है। मगर देश में धनिये का उत्पादन बेहतर होने के कारण कारोबारियों में मानसिक मंदी घर कर गई है। आने वाले दिनों में मांग का प्रभाव भी भावों पर दिखाई देने लगेगा। वर्तमान में धनिया मशीनक्लीन ईगल कोटा के भाव 80 रुपए प्रति किलो जीएसटी पेड पर लगभग स्थिर बोले जा रहे हैं। इसी प्रकार, धनिया स्कूटर मशीनक्लीन कोटा 90 रुपए प्रति किलो जीएसटी पेड में व्यापार हो रहा है।

यह भी पढ़ें : कम उत्पादन से महंगी पड़ेगी चीनी की मिठास, गर्मियों में बढ़ेगी डिमांड…चढ़ेंगे दाम

फसल पिछले साल की तुलना में डेढ़ गुना

राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता का कहना है कि इस साल धनिये की फसल पिछले साल की तुलना में डेढ़ गुना यानी डेढ़ करोड़ बोरी के आसपास बताई जा रही है। राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं गुजरात की मंडियों में इन दिनों लगभग डेढ़ लाख बोरी धनिया प्रतिदिन उतर रहा है। उधर, धनिये का उत्पादन यूक्रेन, बुलगारिया एवं रूस में भी होता है। विदेशी धनिये में तेल की मात्रा ज्यादा होती है। लिहाजा, मसाले बनाने वाले बड़ी मात्रा में इसका उपयोग नहीं कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : कम उत्पादन से महंगी पड़ेगी चीनी की मिठास, गर्मियों में बढ़ेगी डिमांड…चढ़ेंगे दाम

यूक्रेन का धनिया पहली पसंद

यूक्रेन का धनिया सस्ता होने से मसाला निर्माता इसको पसंद करते हैं। इस साल यूक्रेन, बुलगारिया एवं रूस में धनिये की फसल 60 फीसदी बताई जा रही है। जून-जुलाई में इसकी कटाई शुरू होती है। राजस्थान में धनिये का उत्पादन रामगंजमंडी, बारां, भवानी मंडी एवं आसपास के कुछ क्षेत्रों में होता है। मध्य प्रदेश में गुना, कुंभराज, बीनागंज, उज्जैन, आगर, सुसनेर, जीरापुर, माचलपुर एवं कुछ मात्रा में नीमच के आसपास के क्षेत्रों में होता है। गुजरात में गोंडल, जूनागढ़ एवं सौराष्ट्र धनिया उत्पादन के बड़े क्षेत्र हैं।

https://youtu.be/QkPt_j3iWc8

Hindi News / Jaipur / राजस्थान की मंडियों में डेढ़ लाख बोरी धनिया प्रतिदिन की आवक

ट्रेंडिंग वीडियो