scriptJaipur-Ajmer Highway Blast Update: आखिर वही हुआ जिसका डर था, DNA से हुई रिटायर्ड IAS अधिकारी की पहचान, जिंदा जल गए | Jaipur-Ajmer Highway Blast Update: Former IAS Officer Karni Singh Rathore Dies in Jaipur Fire Accident confirmed identified through dna report | Patrika News
जयपुर

Jaipur-Ajmer Highway Blast Update: आखिर वही हुआ जिसका डर था, DNA से हुई रिटायर्ड IAS अधिकारी की पहचान, जिंदा जल गए

Jaipur-Ajmer Highway Blast Update: बेटियों के सैंपल से डीएनए परीक्षण कर उनकी पहचान की पुष्टि की गई। यह घटना न केवल परिवार के लिए बल्कि पूरे इलाके के लिए एक बड़ा आघात है।

जयपुरDec 22, 2024 / 08:07 am

JAYANT SHARMA

Jaipur-Ajmer Highway Blast Update: जयपुर के पास भांकरोटा क्षेत्र में हुए भीषण अग्निकांड में आखिर वही हुआ जिसका परिवार को डर था। एक दुखद घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। पूर्व आईएएस अधिकारी करणी सिंह राठौड़ भी इस अग्निकांड की भेंट चढ़ गए। वे जिस कार में थे वह कार जल गई और उसके साथ ही वे भी जिंदा जल गए। वे अपने फार्म हाउस से वापस घर लौट रहे थे, तभी यह अग्निकांड हुआ था। परिवार को उनकी चिंता थी। वहां से मिले शवों की पहचान के लिए बेटियों के डीएनए से एक शव को मैच किया गया तो वह रिटायर्ड अधिकारी का निकला। इस हादसे के बाद एफएसएल ने भी जांच की थी। बेटियों के सैंपल से डीएनए परीक्षण कर उनकी पहचान की पुष्टि की गई। यह घटना न केवल परिवार के लिए बल्कि पूरे इलाके के लिए एक बड़ा आघात है।

करणी सिंह राठौड़ अपनी कार में भांकरोटा कृषि फार्म से जयपुर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी कार अचानक आग की चपेट में आ गई। आग इतनी भयावह थी कि कार जलने में कुछ ही मिनट लगे। राठौड़ को बचने का कोई मौका नहीं मिल पाया। राठौड़ मूल रूप से चूरू जिले के रहने वाले थे। उनके पैतृक गांव लूनासर में मातम का माहौल है। करणी सिंह अपने अनुशासन और समाजसेवा के लिए जाने जाते थे। उनके जाने से समाज ने एक कर्मठ और ईमानदार शख्सियत खो दी है।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार सवेरे करीब छह बजे डीपीएस स्कूल कट के सामने भांकरोट में गैस कांड की भेंट कई शहरों के लोग चढ़ गए हैं। अब तक 13 मौतों की पुष्टि हो चुकी है और करीब चालीस से ज्यादा अस्पताल में भर्ती हैं। उनमें से आधे लोग पचास फीसदी से ज्यादा झुलसी हालत में हैं। केंद्र और राज्य सरकार ने मुआवजे की घोषणा कर दी है। इस घटना ने पूरे सिस्टम को हिलाकर रख दिया है।

Hindi News / Jaipur / Jaipur-Ajmer Highway Blast Update: आखिर वही हुआ जिसका डर था, DNA से हुई रिटायर्ड IAS अधिकारी की पहचान, जिंदा जल गए

ट्रेंडिंग वीडियो