जयपुर

Weather Alert : इधर सावों का जोर, उधर फिर से बारिश का अलर्ट, जानें 21 व 22 जनवरी को कैसा होगा मौसम ?

Weather Alert: राजस्थान के उत्तर और उत्तर-पश्चिमी इलाकों में मौसम में थोड़ा बदलाव आने की संभावना जताई गई है। 21-22 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ राज्य के उत्तरी हिस्सों में सक्रिय हो सकता है।

जयपुरJan 18, 2025 / 02:36 pm

rajesh dixit

जयपुर। इन दिनों शादी-ब्याह का जोर चल रहा है। राजस्थान में आगामी 22 जनवरी को बड़ा सावा है। हजारों की संख्या में शादियां होगी, उधर राजस्थान में एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी हो गया है। ऐसे में शादी-ब्याह की तैयारियाें में भी खलल पड़ने की संभावना नजर आने लगी है।
राजस्थान में 18 जनवरी को विभिन्न हिस्सों में मौसम का मिजाज काफी ठंडा रहा। बीकानेर, जयपुर, कोटा, और भरतपुर संभागों में घना कोहरा और कोल्ड-डे का असर देखने को मिला। इन इलाकों में दिनभर ठंडक बनी रही और दृश्यता भी काफी कम रही। ऐसे मौसम में वाहन चालकों को अधिक सतर्कता बरतने की सलाह दी गई, क्योंकि कोहरे के कारण सड़कें धुंधली हो जाती हैं और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ सकता है।
विशेषज्ञों के अनुसार, अगले 2-3 दिन तक इन इलाकों में कोल्ड-डे की स्थिति बनी रह सकती है और कहीं-कहीं घना कोहरा भी देखा जा सकता है। इससे तापमान में और गिरावट आ सकती है और ठंड का असर लगातार महसूस होगा।
राजस्थान के उत्तर और उत्तर-पश्चिमी इलाकों में मौसम में थोड़ा बदलाव आने की संभावना जताई गई है। 21-22 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ राज्य के उत्तरी हिस्सों में सक्रिय हो सकता है। इससे हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है, जो विशेष रूप से इन क्षेत्रों में महसूस की जा सकती है। बारिश के इस दौर से तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन कोहरे की स्थिति फिर से बन सकती है।
राजस्थान में इस समय सर्दी का मौसम है और खासकर दिन और रात के तापमान में काफी अंतर देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें

14 साल की लड़की से गैंगरेप, गन प्वाइंट पर ले गए गुंडे़, लड़की ने चूहे मारने की दवा खाई

Hindi News / Jaipur / Weather Alert : इधर सावों का जोर, उधर फिर से बारिश का अलर्ट, जानें 21 व 22 जनवरी को कैसा होगा मौसम ?

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.