जयपुर

राजस्थान आवासन मंडल का बड़ा फैसला, अब ऑनलाइन होंगे सभी भुगतान

राजस्थान आवासन मंडल ने बड़ा फैसला लिया है। अब आवासन मंडल के सभी भुगतान ऑनलाइन होंगे। इस संबंध में बुधवार को आवासन आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा ने आदेश जारी कर दिए है।

जयपुरJan 22, 2025 / 07:47 pm

Kamlesh Sharma

जयपुर। राजस्थान आवासन मंडल ने बड़ा फैसला लिया है। अब आवासन मंडल के सभी भुगतान ऑनलाइन होंगे। इस संबंध में बुधवार को आवासन आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा ने आदेश जारी कर दिए है।
आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा ने बताया राजस्थान आवासन मंडल ने भुगतान में होने वाले अनावश्यक विलंब को रोकने और पारदर्शिता को बेहतर बनाने के लिए चैक से भुगतान पर रोक लगाते हुए सभी भुगतान आरटीजीएस/NEFT या ऑनलाइन ट्रांसफर द्वारा ही किए जाने के निर्देश जारी किए है। उन्होंने बताया कि अभी तक मंडल के कार्यालयों द्वारा चैक से भुगतान किया जाता था।
जो कि वर्तमान डिजिटल युग में प्रासंगिक, तार्किक और युक्तियुक्त नहीं है। साथ ही इससे प्राप्तकर्ता को राशि प्राप्त करने में अनावश्यक विलंब होता था। इसी के मध्यनजर ये आदेश जारी किए है। उन्होंने बताया कि आदेशों की अवहेलना करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मंडल आगे भी अपनी कार्यप्रणाली को बेहतर,प्रभावी और पारदर्शी बनाने के लिए प्रयासरत रहेगा।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान आवासन मंडल का बड़ा फैसला, अब ऑनलाइन होंगे सभी भुगतान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.