मानव तस्करी से जुड़े मामलों को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने बुधवार को 10 राज्यों में छापेमारी की। इनमें राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, त्रिपुरा, असम, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, हरियाणा और पुड्डुचेरी शामिल हैं।
जयपुर•Nov 09, 2023 / 02:07 pm•
Akshita Deora
मानव तस्करी से जुड़े मामलों को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने बुधवार को 10 राज्यों में छापेमारी की। इनमें राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, त्रिपुरा, असम, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, हरियाणा और पुड्डुचेरी शामिल हैं। ज्यादातर राज्य ऐसे हैं, जिनकी सीमाएं पड़ोसी देशों से लगती हैं। राजस्थान और जम्मू-कश्मीर की सीमा पाकिस्तान, जबकि त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, असम की बांग्लादेश से जुड़ी हैं।
सूत्रों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय संपर्क वाले मानव तस्करों के रैकेट का पता लगाने के लिए 10 राज्यों में करीब 50 स्थानों की तलाशी ली गई। एनआइए की टीम ने जम्मू-कश्मीर के जम्मू और सांबा शहरों में कई जगह छापेमारी की। असम के गुवाहाटी में फर्जी दस्तावेज बनाने के मामले में छापेमारी की गई। छापे उन जगह मारे गए, जहां म्यांमार से आए लोग रह रहे थे। जम्मू के भठिंडी इलाके से जफर आलम नाम के रोहिंग्या मुस्लिम को गिरफ्तार किया गया। बांग्लादेश से मानव तस्करी कर लाए गए लोगों की तलाश के लिए तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में छह जगह छापेमारी की गई। कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरु में आठ बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया गया। ये सीमा पार से घुसपैठ कर लंबे समय से देश में रह रहे थे। बेंगलूरु और इसके बाहरी इलाकों के 15 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की गई।
Hindi News / Jaipur / राजस्थान में चुनावी हलचलों के बीच कई ठिकानों पर NIA के ताबड़तोड़ छापे, जानें क्या है बड़ी वजह?