मीणा ने बताया कि वे क्षेत्र की आमजन की समस्याओं को सुनकर उनका निदान करेंगे। बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार को मिटाना उनकी पहली प्राथमिकता है। शीघ्र ही क्षेत्र के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें उचित दिशा निर्देश दिए जाएंगे। राजस्थान के दौसा जिले की महुवा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के राजेंद्र मीणा विधायक चुने गए हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रत्याशी कांग्रेस के ओमप्रकाश हुडला को हराया है। राजेंद्र मीणा के चाचा एवं भाजपा नेता डॉक्टर किरोडी़लाल मीणा सवाई माधोपुर से विधायक बने हैं। डॉ. किरोडी़ ने कांग्रेस के दानिश अबरार को हराया है। इस प्रकार विधानसभा में चाचा-भतीजे की जोड़ी सत्ता पक्ष में एक साथ बैठेगी।
महुवा विधानसभा क्षेत्र में हुए चुनाव में भाजपा के राजेंद्र मीणा ने कांग्रेस के प्रत्याशी ओमप्रकाश हुडला को 7917 वोटो से हराकर जीत हासिल की है। जिले की सबसे कम मतों से जीत महुवा में भाजपा ने दर्ज की। इधर भाजपा के राजेंद्र मीणा ने अपने पैतृक गांव खोहर्रा मुल्ला में अपने बूथ से 960 वोट हासिल किए, जबकि कांग्रेस के ओम प्रकाश हुडला यहां से मात्र 11 मत ही ले सके।
राजस्थान में कांग्रेस की हार के बाद गहलोत को लेकर अब सचिन पायलट ने बोल दी ऐसी बात
जबकि कांग्रेस प्रत्याशी ओमप्रकाश हुडला के गांव हुडला में दो बूथ थे जिनमें से एक बूथ में से भाजपा के राजेंद्र मीणा 177 वोट ले जाने में कामयाब रहे जबकि दूसरे बूथ से भी 209 वोट ले जाने में कामयाब रहे। यहां से सर्वाधिक मत कांग्रेस प्रत्याशी ओमप्रकाश हुडला ने ही प्राप्त किया। उन्होंने एक बूथ से 671 जबकि दूसरे बुथ से 650 मत प्राप्त किए। भाजपा को कुल मत 66 हजार 376 मिले तो कांग्रेस को 58हजार 469 मत मिले हैं।
आजाद समाज पार्टी के भड़ाना ने चौकाया
यहां महुवा विधानसभा चुनाव के दौरान हुए मतगणना के बाद आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार मुकुल भड़ाना ने सभी को चौंका दिया। मुकुल भड़ाना मूलतः हरियाणा के रहने वाले हैं और कुछ दिन पूर्व ही महुवा विधानसभा चुनाव में एंट्री की थी और भाजपा एवं कांग्रेस के पश्चात तीसरे सर्वाधिक मत प्राप्त कर सभी को चौंका दिया। उन्होंने 14हजार861 मत प्राप्त किए।