पैलेस ऑन व्हील्स के संचालक भगत सिंह लोहागढ़ ने बताया कि ट्रेन रात में चलकर अगली सुबह दूसरे डेस्टिनेशन पर पहुंचती है।
पैलेस ऑन व्हील्स में 31 दिसंबर की रात विशेष रूप से न्यू ईयर सेलिब्रेशन की व्यवस्था की है, जिसमें गाला डिनर और राजस्थानी कल्चरल नाइट का आयोजन होगा। इस खास मौके पर यात्रियों को एक अद्भुत अनुभव देने की योजना है।
गाला डिनर और राजस्थानी कल्चरल नाइट
31 दिसंबर को पैलेस ऑन व्हील्स में सवार यात्रियों के लिए खासतौर पर गाला डिनर का आयोजन किया जाएगा। इसमें विभिन्न देशों के खास व्यंजन यात्रियों को परोसे जाएंगे, साथ ही राजस्थानी स्वादिष्ट व्यंजन भी उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही, एक राजस्थानी कल्चरल नाइट का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें यात्रियों को राजस्थान की पारंपरिक संस्कृति का अनुभव होगा।
न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए पैकेज तैयार
इधर, होटल संचालकों ने 29 से 31 दिसंबर तक चलने वाले न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए पैकेज तैयार किए हैं, जो 10 हजार से लेकर 2 लाख रुपए तक हो सकते हैं। जयपुर में 25 से 31 दिसंबर तक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, मुंबई, उत्तर प्रदेश से लगभग एक लाख से अधिक पर्यटकों के आने की संभावना है, जिनके लिए होटल व्यवसायियों ने खास इंतजाम किए हैं।