मालवीय नगर के मिस्टर पानवाला और लिटिल गोवा नामक विक्रेताओं के यहां कार्रवाई की गई। एक अन्य कार्रवाई दीनानाथजी की गली स्थित एक फर्म पर भी की गई। पड़ताल में सामने आया कि इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट के सप्लायर लक्ष्मीचंद के मालवीय नगर ओर दीनानाथ जी के गली में गोदाम हैं। औषधि नियंत्रण संगठन पुलिस विभाग और चिकित्सा विभाग के संयुक्त कार्रवाई दल ने दोनों गोदामों को सीज कर दिया है।
वैशाली, जवाहर सर्कल, एमआइ रोड़, चित्रकुट में चलते मिले हुक्का बार जयपुर. तम्बाकू और धूम्रपान को लेकर अब पुलिस भी सख्ती बरतती नजर आ रही है। एसीपी वैशालीनगर रायसिंह बेनीवाल ने बताया कि वैशाली नगर, भांकरोटा, चित्रकूट थानाधिकारियों की टीम बनाकर शनिवार को कार्रवाई की गई। चित्रकूट व वैशाली नगर में एच-टाऊन, दी रॉयल टाऊन कैफे, स्ट्रीट-59, ऑस्कर, साथी बार एंड रेस्टोरेंट सहित आधा दर्जन पर रैड मारी गई। छापेमारी में भारी मात्रा में हुक्का, फ्लेवर व अन्य सामग्री जब्त की गई। एसीपी ने बताया कि मौके से जोगाराम विश्नोई, मंजीत सिंह शेखावत, ज्ञानवेन्द्र सिंह जाट, सीताराम जाट, रविन्द्र चौधरी, हेमसिंह नाथावत, सुनील शर्मा और मुकेश शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। इन हुक्काबारों में १७ से २५ वर्ष के लडक़े, लड़कियां हुक्का पीते मिले थे। उनके घरवालों को सूचित कर समझाइश के बाद छोड़ा गया। शुक्रवार को भी चार हुक्काबारों पर कार्रवाई की गई थी। उधर पुलिस ने जवाहर सर्कल इलाके में डाउन टाउन कैफे पर कार्रवाई की।
ई सिगरेट की तरह ही विदेशी सिगरेट का प्रचलन भी युवाओं में दिखावे के लिए काफी बढ़ता हुआ बताया गया है। यह सिगरेट आम सिगरेट की तुलना में काफी महंगी है और इन्हें चोरी छिपे भारत में लाया जा रहा है। जयपुर एयरपोर्ट समेत देश भर में कई स्थानों पर अब तक बड़ी मात्रा में विदेशी सिगरेट पकड़ी जा चुकी हैं। उधर,चिकित्सा विभाग के विशिष्ट शासन सचिव समित शर्मा ने औषधि नियंत्रण संगठन के अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें जयपुर जिले में ही दबिश देने के लिए पांच दल बनाए हैं।
जालूपुरा थाना पुलिस ने एमआइ रोड पर होटल ग्रांड चाणक्य में छापा मारकर हुक्का बार का मामला पकड़ा है। पुलिस ने रेस्टोरेंट से दो हुक्के, चिलम और विभिन्न फ्लेवर के पैकेट जब्त किए हैं। शुक्रवार रात एमआइ रोड स्थित होटल ग्रांड चाणक्य में नाइट जार रेस्टोरेंट के नाम पर हुक्का बार चलने की सूचना मिली थी। इसपर थानाधिकारी ने टीम के साथ होटल में छापा मारा, जहां दो युवक हुक्का पीते पकड़े गए, जिनसे जुर्माना वसूला। हुक्का बार चलाने के मामले में होटल मालिक सुमित कोल व मैनेजर भूपेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
उधर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हुक्का बार पर भी प्रतिबंध के निर्देश देने के बाद चिकित्सा विभाग ने अब हुक्का बार के कानून की पेचीदगियों को सरल बनाने के लिए कमेटी बनाने का निर्णय किया है। कमेटी में विभाग के साथ पुलिस और विधि विभाग के अधिकारी भी शामिल होंगे।