इधर, मंगलवार को अधिकतर जिलों में मौसम सामान्य रहा। 15 शहरों में दिन का तापमान 20 डिग्री कम कम रहा। इसके अलावा नौ शहरों में रात का न्यूनतम तापमान छह डिग्री से कम दर्ज किया गया। सबसे कम न्यूनतम तापमान सिरोही में 4.1 डिग्री दर्ज किया गया।
16 जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने आज 16 जिलों में येलो अलर्ट जारी करते हुए घने कोहरे की संभावना जताई है। ऐसे में आज अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक और उदयपुर में येलो अलर्ट जारी किया है।
यह रहा रात का पारा
भीलवाड़ा : 5.6 वनस्थली : 5.5 चित्तौडगढ़ : 5.2 डबोक : 5.1 संगरिया : 5.8 सिरोही : 4.1 करौली : 5.1 लूणकसर : 5.6
प्रतापगढ़ : 5.7