scriptNCERT ने जारी किया कक्षा 9 व 10 का वैकल्पिक अकादमिक कैलेंडर | NCERT released alternate academic calendar for class 9 and 10 | Patrika News
जयपुर

NCERT ने जारी किया कक्षा 9 व 10 का वैकल्पिक अकादमिक कैलेंडर

11वीं और 12वीं कक्षा का जल्द आएगा कैलेंडर, पहले कक्षा 1 से 5 और 6 से 8 तक हो चुका है जारी, एनसीईआरटी ने जारी किया है कैलेंडर

जयपुरMay 03, 2020 / 01:41 pm

MOHIT SHARMA

NCERT released alternate academic calendar for class 9 and 10

NCERT ने जारी किया कक्षा 9 व 10 का वैकल्पिक अकादमिक कैलेंडर

जयपुर। देशभर में कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन है, ऐसे में विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। विद्यार्थियों को कब क्या पढ़ाया जाना है इसके लिए राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी)ने हाल ही माध्यमिक स्तर की कक्षाओं के लिए वैकल्पिक अकादमिक कैलेंडर जारी किया है। इस कैलेंडर में सिर्फ कक्षा 9 और 10 ही हैं। कैलेंडर 103 पेज का है। इससे पहले एनसीईआरटी प्राथमिक (कक्षा 1 से 5 तक) और उच्च प्राथमिक शिक्षा स्‍तर (कक्षा 6 से 8 तक) के विद्यार्थि‍यों के लिए वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर चुकी है। ये सभी कैलेंडर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में हैं।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने दिल्ली में माध्यमिक स्तर के वैकल्पिक अकादमिक कैलेंडर को जारी किया। कैलेंडर में शिक्षकों को बताया गया है कि वे किस प्रकार विभिन्न तरह के प्रौद्योगिकीय और सोशल मीडिया उपकरणों का उपयोग कर,घर पर ही बच्चों को अभिभावकों की मदद से शिक्षा दे सकें। हालांकि, इसमें उपकरणों के विभिन्न स्तरों-मोबाइल, रेडियो, टेलीविजन, एसएमएस और विभिन्न सोशल मीडिया तक पहुंच को ध्यान में रखा गया है।
जहां नेट नहीं वहां भी मिलेगी सुविधा

मंत्री ने जानकारी दी है कि जिन लोगों के मोबाइल फोन में इंटरनेट की सुविधा नहीं है और वे सोशल मीडिया उपकरणों जैसे- व्हाट्स एप, फेसबुक, ट्विटर, गूगल का उपयोग नहीं कर पाएं तो उनके लिए यह कैलेंडर कारगार साबित होगा। कैलेंडर में निर्देश दिए गए है कि शिक्षक, विद्यार्थियों का मार्गदर्शन मोबाइल पर एस.एम.एस. भेजकर या फोन कॉल के द्वारा कर सकते हैं।
सप्ताहवार योजना
इस कैलेंडर में सप्ताहवार योजना दी गई है और इसमें पाठ्यक्रम और पाठ्य पुस्तक के अध्याय या विषय से संबंधित रुचिकर और चुनौतीपूर्ण गतिविधियां हैं। तनाव और चिंता को दूर करने के तरीके भी सुझाए गए हैं। इस कैलेंडर में चार भाषा विषय संस्कृत, उर्दू, हिन्दी एवं इंग्लिश को शामिल किया है। इसमें ई-पाठशाला, एन.आर.ओ.ई.आर. और दीक्षा पोर्टल पर अध्यायवार दी गई ई-सामग्री के लिंक्स भी दिए हैं।

जल्द आएगा 11 वीं, 12 वीं का कैलेंडर
कक्षा 11 और कक्षा 12 का वैकल्पिक अकादमिक कैलेंडर जल्द ही जारी किया जाएगा। इसमें सभी विषय शामिल किए जाएंगे। इसमें दिव्यांग विद्यार्थियों का भी ध्यान रखा जाएगा। ऑडियो बुक्स, रेडियो कार्यक्रमों, इत्यादि के लिए लिंक को शामिल किया जाएगा।

Hindi News / Jaipur / NCERT ने जारी किया कक्षा 9 व 10 का वैकल्पिक अकादमिक कैलेंडर

ट्रेंडिंग वीडियो