Jaipur News: राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में शेरनी ‘तारा’ ने एक शावक को जन्म दिया है जिसके बाद खुशियों की लहर छा गई। फिलहाल शावक नाजुक है जिसे ICU में भर्ती करवाया गया।
शेरनी ‘तारा’ के नाजुक शावक को बचाने के लिए वन अधिकारी काफी जद्दोजहद में जुटे हैं। दरअसल, इससे पहले 10 अगस्त को शेरनी दुर्गा ने दो शावकों को जन्म तो दिया लेकिन दोनों की मृत्यु हो गई। अब नाहरगढ़ लायन सफारी की शान ‘तारा’ के बच्चे को बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है।
प्रदेश का पहला लायन सफारी
बता दें कि नाहरगढ़ लायन सफारी राजस्थान का पहला लायन सफारी है। यहां पहले 3 शेर छोड़े गए थे। जिनका नाम तेजस, त्रिपुर और तारा है। अब ये तीनों इस लायन सफारी की शान बने हुए हैं। बता दें कि शेरनी ‘तारा’ नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में वर्ष 2019 से अकेले रह रही है।
यह भी पढ़ें
href="https://www.patrika.com/jaipur-news/rajasthan-university-professor-leaves-mother-fortis-hospital-takes-care-of-abandoned-mother-19063740" target="_blank" rel="noopener">आखिर क्या थी मजबूरी! 89 साल की मां को हॉस्पिटल में छोड़कर भागा RU का प्रोफेसर, डेढ़ महीने से बेटे की आस देख रही मां
Hindi News / Jaipur / नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में छाई रौनक, शेरनी ‘तारा’ ने शावक को दिया जन्म, देखें तस्वीरें