जयपुर

नए महापौर को नहीं लगा पता, करते रह गए बैठकें, स्वच्छता सर्वेक्षण टीम आकर चली गई

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

जयपुरJan 25, 2019 / 08:44 pm

pushpendra shekhawat

नए महापौर को नहीं लगा पता, करते रह गए बैठकें, स्वच्छता सर्वेक्षण टीम आकर चली गई

अश्विनी भदौरिया / जयपुर। एक ओर नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर तैयारियां करता रहा और दूसरी ओर केंद्र से आई स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम शहर का दौरा कर सफाई व्यवस्था को देखकर भी चली गयी। जगह जगह लगे कचरे के ढेर और आधी अधूरी तैयारियों में स्वच्छता रैंकिंग के सुधार की उम्मीद कम ही नजऱ आ रही है। स्थिति अर गौर करें तो मुख्य मार्गों की स्थिति तो बेहतर है, लेकिन कॉलोनियों और रिहाइशी इलाकों में सफाई की स्थिति ठीक नहीं है। सूत्रों की मानें तो केंद्रीय टीम 20 जनवरी को जयपुर आयी थी और 24 जनवरी को वापस गयी। स्वच्छता सर्वेक्षण के नोडल अधिकारी को कोई जानकारी नहीं है।
 

इधर, तैयारियों पर फोकस
नए महापौर विष्णु लाटा बीते 3 दिन से स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रैंक दिलाने की बात अधिकारियों से कर रहे हैं। नोडल अधिकारी ने भी उनको अंधेरे में रखा। महापौर खुद 31 जनवरी तक सर्वेक्षण की बात बैठकों में कर रहे थे। वहीं निगम के अधिकारी टीम के फरवरी में आने की बात लगातार कहते रहे।
 

नोडल अधिकारी रहे बैठकों तक ही सीमित

स्वच्छता सर्वेक्षण के नोडल अधिकारी सर्वेक्षण शुरू होने के पहले दिन से अब तक सिर्फ बैठको तक ही सीमित रहे हैं। चुनिंदा मौके पर भी वह निगम दफ्तर छोड़ के शहर की सड़कों पर दिखे।
 

आधी अधूरी तैयारियां
-अब तक शहर भर में पेंटिंग बन पाई हैं।
-गीला सूखा कचरा अलग करने का सपना अधूरा ही।
-सब्ज़ी और फल मंडियों को स्वच्छ बनाने के लिए तो निगम की टीम पहुँची ही नहीं।
-कच्ची बस्तियों में सौंदर्यीकरण शुरू ही नहीं हो पाया।
 

केंद्र से टीम आई तो है, अभी कहां है इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। जहां तक जानकारी मिली है टीम अब वापस जा चुकी है। हमने अपने स्तर पर काफी तैयारी की है।
– विनोद पुरोहित नोडल अधिकारी स्वच्छता सर्वेक्षण

Hindi News / Jaipur / नए महापौर को नहीं लगा पता, करते रह गए बैठकें, स्वच्छता सर्वेक्षण टीम आकर चली गई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.