scriptरैन बसेरों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, बिना आधार कार्ड के भी रुक सकेंंगे लोग | Nagar Nigam Jaipur Night Shelters Jaipur Mayor Munesh Gurjar | Patrika News
जयपुर

रैन बसेरों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, बिना आधार कार्ड के भी रुक सकेंंगे लोग

Nagar Nigam Jaipur: घर लोगों के लिए राहत की खबर है। अब जिन बेघर लोगों के पास आधार कार्ड नहीं है, वे भी रैन बसेरे में रुक सकेंगे। इसके लिए निगम प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। वहीं सभी रैन बसेरों के प्रवेश द्वार पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

जयपुरDec 22, 2023 / 03:43 pm

Girraj Sharma

रैन बसेरों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, बिना आधार कार्ड के भी रुक सकेंंगे लोग

रैन बसेरों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, बिना आधार कार्ड के भी रुक सकेंंगे लोग

जयपुर। बेघर लोगों के लिए राहत की खबर है। अब जिन बेघर लोगों के पास आधार कार्ड नहीं है, वे भी रैन बसेरे में रुक सकेंगे। इसके लिए निगम प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। वहीं सभी रैन बसेरों के प्रवेश द्वार पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे हर व्यक्ति की पहचान आसानी से हो सकेगी। हैरिटेज नगर निगम मेयर मुनेश गुर्जर ने शहर के रैन बसेरों का दौरा कर इसके निर्देश दिए है।

मेयर रैन बसेरों का औचक निरीक्षण करने पहुंची तो रैन बसेरों के पास ही लोग खुले में सोते मिले, इस पर मेयर ने उन्हें रैन बसेरे में रुकने के लिए कहा तो आधार कार्ड नहीं होने की बात सामने आई। इस पर मेयर ने अधिशाषी अभियन्ता मुख्यालय सुबोध को निर्देश दिये कि वे आधार के अलावा अन्य आईडी से भी रैन बसेरों में बेघर लोगों के रूकने की अनुमति का विकल्प निकाले। वहीं रैन बसेरों के प्रवेश द्वार पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही जिन लोगों के पास आईडी नहीं है, उनकी पास के थाने के माध्यम से तस्दीक करवाई जाएगी। इसके लिए निगम प्रशासन पुलिस आयुक्त को पत्र लिखेगा।

सीएसआई व एसआई को नोटिस
रैन बसेरों के पास कचरा गंदगी मिलने पर मेयर ने नाराजगी जताई। वार्ड 36 के सीएसआई व एसआई को सफाई मे कोताही बरतने पर नोटिस देने के निर्देश दिए। इस दौरान मेयर ने सफाई व्यवस्था न सुधरने पर सीएसआई व एसआई को सस्पेंड करने के भी निर्देश दिए।

रात को बांटे कंबल
मेयर मुनेश गुर्जर ने खासा कोठी फ्लाईओवर के नीचे बने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मेयर ने रैन बसेरे में रूके जरूरतमंदों को कंबल बांटे। इस दौरान मेयर ने लोगों से रैन बसेरों की व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली।

 

यह भी पढ़ें

अब बाजार खुलने व बंद होने के समय आएगी कचरे वाली गाड़ी, रात की सफाई का बढ़ेगा दायरा

 

कोताही पर कार्रवाई
हैरिटेज निगम मेयर मुनेश गुर्जर ने बताया कि रैन बसेरों में किसी जरूरतमंद का सामान चोरी न हो इसके लिए अधिशाषी अभियन्ता मुख्यालय को रैन बसेरों के प्रवेश द्वार पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए है। सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर सीएसआई व एसआई को सस्पेंड किया जाएगा।

Hindi News / Jaipur / रैन बसेरों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, बिना आधार कार्ड के भी रुक सकेंंगे लोग

ट्रेंडिंग वीडियो