अमेका के हाव-भाव हैं मनुष्यों की तरह
कई भाषाएं बोलने वाली अमेका आम लोगों की तरह बात कर सकती है, अभिवादन कर सकती है, दिशा-निर्देश दे सकती है। अमेका की सबसे खास बात यह है कि यह मनुष्यों की तरह एक्सप्रेशन देती है। सऊदी अरब अगले साल ऐसे रोबोट कई जगह तैनात करने वाला है।
भव्य इमारत
म्यूजियम ऑफ फ्यूचर को फरवरी 2022 में आम जनता के लिए खोला गया था। सात मंजिला यह म्यूजियम दुनिया की सबसे खूबसूरत इमारतों में से एक है। मानव और मशीन के बीच बातचीत की तकनीक विकसित करने के लिए यह लैबोरेटरी के रूप में काम कर रहा है।