scriptERCP: नई डीपीआर में छोटे बांधों को भी जोड़ने की तैयारी, जल्द होगा एमओयू | MoU between Rajasthan and Madhya Pradesh on Rajasthan lifeline ERCP | Patrika News
जयपुर

ERCP: नई डीपीआर में छोटे बांधों को भी जोड़ने की तैयारी, जल्द होगा एमओयू

Eastern Rajasthan Canal Project: प्रदेश की लाइफलाइन ईआरसीपी (पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना) पर राजस्थान और मध्यप्रदेश के बीच इसी माह एमओयू होगा। इसके लिए नई डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) बनाने पर काम शुरू हो गया।

जयपुरJan 03, 2024 / 07:43 am

Kirti Verma

photo_6100436230455016405_x.jpg

Eastern Rajasthan Canal Project: प्रदेश की लाइफलाइन ईआरसीपी (पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना) पर राजस्थान और मध्यप्रदेश के बीच इसी माह एमओयू होगा। इसके लिए नई डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) बनाने पर काम शुरू हो गया। खास यह है कि नई डीपीआर में 79 छोटे बांधों को भी जोड़ने की तैयारी है। इसके लिए इन बांधों का ग्रिड सर्किट तैयार किया जाएगा, ताकि एक बांध से दूसरे तक पानी पहुंचाया जा सके। हालांकि, पिछली सरकार ने भी इन बांधों को चिन्हित किया था, लेकिन मामला आगे नहीं बढ़ा। विषय विशेषज्ञों का मानना है कि टुकड़ों में बांधों को जोड़ने की बजाय इनका पूरा एक सर्किट बन जाए तो पानी की कमी से जूझ रहे प्रदेश के लिए यह कवायद मील का पत्थर साबित होगी।

ये हैं छोटे-बड़े बांध
– अलवर- जयसमंद, घामरेड, घाटपिक
– भरतपुर- बारेठा, सिकारी, अजन लोअर, अजन अपर,
– बूंदी- चाकन
– दौसा- मोरल, सैंथलसागर, सिनोली, झिलमिल, गेताेलाव, चंदराना, भंडारी, माधोसागर, जगरामपुरा, बिनाेरीसागर, राहुवास, सिंथौली
– गंगापुरसिटी- फतेसागर, महसवा, विशनसमंद, मोहनपुरा, रायसाना, रौंनसी, नाजीमवाला कुजेला, बोनी, चंदापुरा, बनियावाला, मोतीसागर, टोक्सी, तेलनवाला, नयातालाब सिरोली, नयातालाब सेवा, कांदिप, जेवाली, डोब, खिदारपुर, जौहरीवाला, रामतालाब
– करौली- जलसेन, जटवाडा, कायराडा, कालीसिल, पांचना, जग्गर
– धौलपुर- पार्वती, रामसागर, तालाबशाही, उर्मिलासागर
– जयपुर- रामगढ़ बांध, कालख, कानोता, छापरवाड़ा
– सवाईमाधोपुर- मूई, पांचोलास, सुरवाल, धील, मोरसागर, आकोदिया, नागतलाई, गंदाल, लिवाली, नागोलाव, गुडाला, सौभागसागर, रानीला, पिपलाई, ईसरदा

– टोंक- ठिकरिया, कुम्हारिया, गालवा, गलवानिया, माशी, टोरडीसागर

यह भी पढ़ें

राजस्थान में पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने लिए थे ये 7 बड़े फैसले, अब भजनलाल सरकार उठाने जा रही बड़ा कदम



यह होगा फायदा…
– ओवरफ्लो हो रहे बांध का पानी व्यर्थ नहीं बहेगा और न ही इससे आस-पास के गांव खाली कराने की नौबत आएगी। अभी ज्यादातर बड़े बांध के भरने के बाद गेट से पानी छोड़ने से पहले गांव खाली कराए जाते रहे हैं। इससे फसलें भी बर्बाद होती हैं।

– खाली बांध में पानी पहुंचने से स्थानीय लोगों की पेयजल व सिंचाई की समस्या दूर हो सकेगी।

– जिस रूट से नदी, नहर गुजरेगी, उस रूट पर कृषि का दायरा बढ़ेगा।

– औद्याेगिक गतिविधियां बढ़ने की स्थितियां बनेंगी, क्योंकि कई उद्योगों को पानी की ज्यादा जरूरत होती है। इससे इलाके का इकोनॉमिक डवलपमेंट भी होगा।

Hindi News / Jaipur / ERCP: नई डीपीआर में छोटे बांधों को भी जोड़ने की तैयारी, जल्द होगा एमओयू

ट्रेंडिंग वीडियो