scriptMosam : जयपुर में तीखी धूप खिली, सरहदी जिलों में ओलावृ ष्टि से बदला मौसम | Patrika News
जयपुर

Mosam : जयपुर में तीखी धूप खिली, सरहदी जिलों में ओलावृ ष्टि से बदला मौसम

– श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिले के कई गांवों बीती रात हुई तेज बारिश – ओले गिरने से किसानों की फसलें हुई बर्बाद जयपुर। प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। राजधानी जयपुर में जहां तीखी धूप ​खिली हुई है तो वहीं सरहदी जिले श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ में बीती रात से मूसलाधार […]

जयपुरOct 10, 2024 / 10:02 am

Mohan Murari

– श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिले के कई गांवों बीती रात हुई तेज बारिश

– ओले गिरने से किसानों की फसलें हुई बर्बाद

जयपुर। प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। राजधानी जयपुर में जहां तीखी धूप ​खिली हुई है तो वहीं सरहदी जिले श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ में बीती रात से मूसलाधार बारिश व ओलावृ​ष्टि का दौर चला। ओले इतने जबर्दस्त गिरे कि इससे खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद होने के कगार पर पहुंच गई। श्रीगंगानगर जिले के लू​णियां, घड़साना, 10 सरकारी क्षेत्रों में रात्रि को जमकर ओलावृ​ष्टि हुई। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी हवाएं चलने से मौसम में बदलाव आ रहा है। अब सर्दी का दौर शुरू होगा। ओलावृ​ष्टि से सर्दी का दौर तेज होने की संभावना है।
जानकारी के अनुसार, राजधानी जयपुर में आज सवेरे भी धूप के तेवर तीखे रहे। सुबह होते ही सूर्य की किरणों से मौसम का मिजाज गर्म नजर आया। वहीं गुलाबी नगर में अलसुबह हल्की ठंडका का अहसास हो रहा है, लेकिन दिन में तेज धूप निकलने से गर्मी का अहसास भी हो रहा है। माैसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में विंड पैटर्न में बदलाव से राजधानी जयपुर में भी सर्दी का दौर शुरू होगा।
सरहदी जिलों में हुई ओलावृ​ष्टि

प्रदेश के सरहदी जिलों श्रीगंगागनर व हनुमानगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में बीती रात जमकर बारिश व ओलावृ​ष्टि का दौर चला। अचानक आए इस बदलाव से मौसम में हल्की ठंडक घुल गई। ओलावृ​ष्टि से खेतों में खड़ी फसल आड़ीपड़ गई। सरहदी क्षेत्र के अनूपगढ़, घड़साना, 10 सरकारी व लू​णियां में जमकर ओलावृ​ष्टि हुई। घड़साना क्षेत्र में झमाझम बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। करीब आधा घंटा बारिश और 2 मिनट तक हुई ओलावृष्टि से मूंग की फसल चौपट हो गई। सीमा क्षेत्र के हिसामकी गांव व 10, 13, 21, 22, 25 एमडी सहित सतराण गांव में बारिश हुई। इसी प्रकार लूणिंया में जबरदस्त बारिश के बाद ओले गिरे। इससे खेतों में बारिश का पानी भर गया। मूंग की ढेरियां पानी में डूबी गई और तेज हवा से पौधे गिर गए।
10 सरकारी क्षेत्र में शाम को अचानक मौसम में बदलाव हुआ। तेज हवा के साथ हुई बरसात से फसलों को काफी नुकसान हुआ। सबसे ज्यादा नुकसान धान की फसल को हुआ। धान की फसल धराशायी हो गई। इससे उत्पादन प्रभावित होगा। नरमें, ग्वार व मूंग की फसल को भी नुकसान पहुंचा। इस समय फसल पकाव पर जिन पर मौसम की मार पड़ने से उत्पादन कम होगा। इसी प्रकार जैतसर में भी तेज अंधड़ के साथ बारिश का दौर चला।

Hindi News / Jaipur / Mosam : जयपुर में तीखी धूप खिली, सरहदी जिलों में ओलावृ ष्टि से बदला मौसम

ट्रेंडिंग वीडियो