इस दौरान सैकंड़ों गर्ल्स पूरे राजस्थान के शहरों से जयपुर में एकत्रित हुईं और रेड ड्रेस पहनकर रैंप पर आई। किसी ने सवालों से तो किसी ने डांस और कैटवॉक से जजेज को प्रभावित करने की कोशिश की। डायरेक्टर गौरव गौड़ ने बताया, अब उदयपुर में ऑडिशन होंगे। इससे पहले एक जयपुर और कोटा में इवेंट और ऑडिशन हो चुके हैं। इस दौरान गर्ल्स के साथ उनके पेरेंट्स भी इवेंट में शामिल हुए और उन्होंने अपने अनुभव शेयर किए।
जयपुर में हुए इवेंट में एलीट मिस राजस्थान के पूर्व विनर्स ने रैंप पर आकर अपने एक्सपीरियंस शेयर किए और समां बांध दिया। उन्होंने गर्ल्स को मोटिवेट भी किया। इस दौरान भरतपुर की नैना ने डांस करके जज को इम्प्रेस किया।