scriptनासिर और जुनैद हत्याकांड में मोनू मानेसर प्रत्यक्ष रूप से शामिल नहीं: राजस्थान डीजीपी | Monu Manesar not directly involved in Nasir-Junaid murder case: Rajasthan DGP | Patrika News
जयपुर

नासिर और जुनैद हत्याकांड में मोनू मानेसर प्रत्यक्ष रूप से शामिल नहीं: राजस्थान डीजीपी

डीजीपी उमेश मिश्रा का कहना है कि Nasir-Junaid Murder Case में Monu Manesar प्रत्यक्ष रूप से शामिल नहीं है। हत्याकांड की एफआईआर में मोनू मानेसर का नाम होने के बाद भी उसकी गिरफ्तारी नहीं होने के सवाल पर डीजीपी ने सोमवार को पत्रकारों को यह जवाब दिया।

जयपुरAug 15, 2023 / 09:36 am

Santosh Trivedi

monu_manesar.jpg

फोटो- सोशल मीडिया

जयपुर/पत्रिका न्यूज नेटवर्क। डीजीपी उमेश मिश्रा का कहना है कि Nasir-Junaid Murder Case में Monu Manesar प्रत्यक्ष रूप से शामिल नहीं है। हत्याकांड की एफआईआर में मोनू मानेसर का नाम होने के बाद भी उसकी गिरफ्तारी नहीं होने के सवाल पर डीजीपी ने सोमवार को पत्रकारों को यह जवाब दिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा के नूंह में हमारी टीम गई थी। इसमें मुख्य मुद्दा इंटेलिजेंस का है।

मोनू का डायरेक्ट नासिर-जुनैद हत्याकांड में कोई इनवॉल्वमेंट नहीं है। बैक ग्राउंड में उसकी भूमिका को लेकर जांच जारी है। उन्होंने कहा कि हालांकि अब इस एंगल से जांच की जा रही है कि कहीं मोनू मानेसर की इसमें कोई भूमिका तो नही है। इस मामले में जो प्रत्यक्ष शामिल हैं और जो ऑन स्पॉट थे, उनको हमने पकड़ लिया, लेकिन उसमें मोनू मानेसर का नाम सामने नहीं आया है।

राजस्थान में अपराध और महिला अत्याचार के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। डीजीपी मिश्रा ने हर मामले की एफआईआर दर्ज करने की अनिवार्यता को इसका बड़ा कारण बताया है। उन्होंने कहा कि एनसीआरबी की रिपोर्ट में भी साफ लिखा है कि अपराध का पंजीकरण और घटित होना दोनों अलग-अलग बातें है। अपराध के मामलों में पुलिस का चालानी प्रतिशत और दोषियों को सजा दिलाने का प्रतिशत बेहतर है। वहीं, मनचलों और छेड़छाड़ करने वालों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें

7 साल की उम्र में Child Marriage की बेड़ियों में फंस गई थी कंचन, 11 साल बाद मिली आजादी

अपराधियों पर कस रहे शिकंजा
डीजीपी मिश्रा ने कहा कि राजस्थान पुलिस हार्डकोर बदमाशों पर शिकंजा कसने के लिए अच्छा काम कर रही है। प्रदेशभर में विशेष अभियान चलाकर 21 हजार से अधिक बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।

अब तक 56 हजार से ज्यादा गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि राज्यव्यापी अभियान में 13 अगस्त तक विभिन्न अपराधों में वांछित 21 हजार 320 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई, जिनमें जघन्य अपराध में वांछित 937 अपराधी शामिल हैं। इस अभियान में 151 सीआरपीसी के तहत 35 हजार 662 गिरफ्तारी की गई। इस प्रकार कुल 56 हजार 980 अपराधी गिरफ्तार हुए।

Hindi News / Jaipur / नासिर और जुनैद हत्याकांड में मोनू मानेसर प्रत्यक्ष रूप से शामिल नहीं: राजस्थान डीजीपी

ट्रेंडिंग वीडियो