scriptMonsoon Update : IMD ने अभी-अभी दिया 7 दिन का नया अलर्ट, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश | Monsoon Update Till 17 August IMD New Alert Weather Forecast Of Heavy Rain In Rajasthan | Patrika News
जयपुर

Monsoon Update : IMD ने अभी-अभी दिया 7 दिन का नया अलर्ट, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश

IMD Weather Alert : मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में 11 अगस्त-17 अगस्त के बीच हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का Prediction है कि जहां पूर्वी राजस्थान में बारिश होगी वहीं पश्चिमी राजस्थान में 7 दिन तक मौसम शुष्क बना रहेगा। जानिए राजस्थान के किन जिलों में बारिश होगी।

जयपुरAug 11, 2023 / 06:44 pm

Sanjay Kumar Srivastava

weather_new_update.jpg

Weather Forecast

मौसम का मिजाज राजस्थान में बहुत तेजी से बदल रहा है। अभी तक राजस्थान की जनता मानसून की बारिश मजा ले रही थी। पर अगस्त का दूसरा सप्ताह राजस्थान के कई जिलों के लिए दिक्कत लेकर आ गया है। मौसम विभाग का अलर्ट है राजस्थान के कई जिलों में 11 अगस्त – 17 अगस्त के बीच हल्की बारिश होगी। तेज हवाएं चलेंगी और आकाशीय बिजली चमकेगी। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि मानसून की ट्रफ लाइन हिमालय की तलहटी की तरफ चली गई। जिस वजह से राजस्थान के कई जिलों में मानसून रुक गया है। ट्रफ लाइन पुन: अपनी स्थिति में वापस आने में 20 अगस्त तक का समय लगेगा। उसके बाद राजस्थान में 21 अगस्त से कई जिलों में झमाझम बारिश होगी।

मौसम एक सप्ताह का जानें पूर्वानुमान –

11 अगस्त :
भरतपुर, उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश। पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की सींभावना है।
12 अगस्त : उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश। पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
13 अगस्त : अजमेर, उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश। पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
14 अगस्त : अजमेर, उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश। पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
15 अगस्त : अजमेर, उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश। पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
16 अगस्त : कोटा, भरतपुर, संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश। पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
17 अगस्त : कोटा, भरतपुर, उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश। पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

बीते 24 घंटों में गंगानगर सबसे अधिक रहा गरम

राजस्थान में बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा तापमान गंगानगर में 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

अगस्त में कम होगी बारिश

राजस्थान में अगस्त में वैसे तो औसत सामान्य बरसात करीब 156 M.M. होती है, पर अभी 10 दिन में कुल औसत बारिश भी 10 M.M. हुई है। जुलाई में 228.4 M.M. और जून में 156.9 M.M. बारिश हुई है। राजस्थान में मानसून के आंकड़ों के अनुसार, अब तक पूरे राज्य में इस सीजन में 45 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है।

यह भी पढ़ें – मौसम विभाग का 11 अगस्त का अपडेट अलर्ट, जानें क्या है भविष्‍यवाणी

यह भी पढ़ें – मौसम विभाग का नया अपडेट, 21 अगस्त से झमाझम बारिश का IMD अलर्ट

Hindi News / Jaipur / Monsoon Update : IMD ने अभी-अभी दिया 7 दिन का नया अलर्ट, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो