scriptRajasthan Monsoon Update:  राजस्थान में मानसून का यू-टर्न! इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी | Monsoon takes a U turn imd Alert rain for two days in rajasthan | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Monsoon Update:  राजस्थान में मानसून का यू-टर्न! इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

IMD Weather Alert: मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है।

जयपुरOct 08, 2024 / 09:50 am

Alfiya Khan

file photo

Rajsthan Rain Alert: जयपुर। प्रदेश में मानसून की विदाई हो गई है लेकिन पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से कई जिलों में अचानक बारिश हो रही है। मौसम केन्द्र जयपुर ने मंगलवार को पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से कुछ जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।
मंगलवार शाम से बीकानेर संभाग के बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ के आसपास के एरिया में बादल छा सकते है और कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। इस सिस्टम का प्रभाव 9 अक्टूबर को भी रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में यहां दहशत: प्रदेशभर के 12 शार्प-शूटर और 13 टीमें लेकिन सभी खाली हाथ, जानिए पूरा मामला

मौसम केन्द्र निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि मानसून की विदाई के बाद एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय हुआ है। इसके असर से बारिश की संभावना है। इधर, राज्य में दिन के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। कई जिलों में पारा 35 डिग्री से अधिक पहुंच रहा है। फतेहपुर और बीकानेर में दिन का पारा 38.4 डिग्री दर्ज किया गया।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Monsoon Update:  राजस्थान में मानसून का यू-टर्न! इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो