scriptMonsoon News: सामान्य से ज्यादा होगी बारिश, केरल में कल आएगा मानसून, पढ़ें पूरी खबर | Monsoon News: This Year There will be More Rain Than Normal | Patrika News
जयपुर

Monsoon News: सामान्य से ज्यादा होगी बारिश, केरल में कल आएगा मानसून, पढ़ें पूरी खबर

Monsoon News: जयपुर. इस साल Monsoon को लेकर राहत भरी खबर आ रही है। इस साल मानसून अन्य सालों की तुलना में अच्छा रहेगा। केरल में 27 मई को मानसून आ जाएगा

जयपुरMay 26, 2022 / 11:37 am

Anil Chauchan

Weather update: सुबह से बादल छाए, बारिश की संभावना, जाने कैसा रहेगा मौसम का हाल,मोरगा जलाशय : नाव में बैठकर बांध के बीच में नहाने गए, हादसे में युवक डूबा, २० घंटे बाद शव मिला,मोरगा जलाशय : नाव में बैठकर बांध के बीच में नहाने गए, हादसे में युवक डूबा, २० घंटे बाद शव मिला,जोधपुर. जिले के भालू लक्ष्मणगढ़ गांव में पानी की समस्या के चलते गांव की महिलाएं अपने घड़ों की कतार हैण्डपम्प के पास लगाकर बैठी दिखाई दी। महिलाओं ने बताया कि एक ओर पानी की समस्या वहीं दूसरी ओर भीषण गर्मी के चलते गांव के एकमात्र हैण्डपम्प के पास घड़ों की कतार लगाई जा रही है। जिससे अपनी बारी आने तक छांव में बैठकर इंतजार कर सकें। ,जोधपुर. जिले के भालू लक्ष्मणगढ़ गांव में पानी की समस्या के चलते गांव की महिलाएं अपने घड़ों की कतार हैण्डपम्प के पास लगाकर बैठी दिखाई दी। महिलाओं ने बताया कि एक ओर पानी की समस्या वहीं दूसरी ओर भीषण गर्मी के चलते गांव के एकमात्र हैण्डपम्प के पास घड़ों की कतार लगाई जा रही है। जिससे अपनी बारी आने तक छांव में बैठकर इंतजार कर सकें। ,Weather update: सुबह से बादल छाए, बारिश की संभावना, जाने कैसा रहेगा मौसम का हाल,Weather update: सुबह से बादल छाए, बारिश की संभावना, जाने कैसा रहेगा मौसम का हाल,भरतपुर.शहर के बुध की हाट क्षेत्र में  दो समुदायों के बीच हुए पथराव के बाद रात से ही घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया,भरतपुर.शहर के बुध की हाट क्षेत्र में  दो समुदायों के बीच हुए पथराव के बाद रात से ही घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया,Weather update: सुबह से बादल छाए, बारिश की संभावना, जाने कैसा रहेगा मौसम का हाल,Weather update: सुबह से बादल छाए, बारिश की संभावना, जाने कैसा रहेगा मौसम का हाल,,,Weather update: सुबह से बादल छाए, बारिश की संभावना, जाने कैसा रहेगा मौसम का हाल,Weather update: सुबह से बादल छाए, बारिश की संभावना, जाने कैसा रहेगा मौसम का हाल,,Weather update: सुबह से बादल छाए, बारिश की संभावना, जाने कैसा रहेगा मौसम का हाल,मोरगा जलाशय : नाव में बैठकर बांध के बीच में नहाने गए, हादसे में युवक डूबा, २० घंटे बाद शव मिला,मोरगा जलाशय : नाव में बैठकर बांध के बीच में नहाने गए, हादसे में युवक डूबा, २० घंटे बाद शव मिला,Weather update: सुबह से बादल छाए, बारिश की संभावना, जाने कैसा रहेगा मौसम का हाल,Weather update: सुबह से बादल छाए, बारिश की संभावना, जाने कैसा रहेगा मौसम का हाल

Patrika

Monsoon News: जयपुर. इस साल मानसून (Monsoon) को लेकर राहत भरी खबर आ रही है। इस साल मानसून अन्य सालों की तुलना में अच्छा रहेगा। केरल में 27 मई को मानसून आ जाएगा
राजस्थान में बीते कई सालों के मुकाबले इस साल सूर्यदेव की तपिश हावी रही। इसके साथ ही मई में तापमान में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। बढ़ते तापमान के बीच आमजन ने गर्मी को काफी परेशान किया। इधर अब आगामी दिनों में आमजन के लिए राहत की बात यह है कि इस बार मानसून समय से पहले आ रहा है।
मौसम केन्द्र दिल्ली ने भारत में दक्षिणी पश्चिमी मानसून के केरल में आने की संभावित तारीख हाल ही घोषित की है। केरल में मानसून के आने के बाद राजस्थान तक इसे पहुंचने में औसतन 20 या 22 दिन का समय लगता है ।अनुमान है कि राजस्थान में मानसून समय से एक सप्तााह पहले 16 से 18 जून के बीच आ सकता है।

https://youtu.be/m3m55dxwu4E

 

राजस्थान में यहां से मानसून का प्रवेश
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में आमतौर पर मानसून का प्रवेश डूंगरपुर, बांसवाड़ा के रास्ते होता है। बीते साल की बात की जाए तो राजस्थान में मानसूून 18 जून को प्रवेश किया था, जो सामान्य तारीख 25 जून से एक सप्ताह पहले आया था। जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि भारतीय मौसम केन्द्र नई दिल्ली के मुताबिक इस बार केरल में इस सप्ताह से मानसून के आने के पूरे आसार हैं। करीब दस साल बाद केरल में मानसून इस बार दस दिन जल्दी आएगा।
ऐसा रहेगा मानसून का गणित
मौसम विभाग ने इस साल के मानसून सीजन (जून से सितंबर) में सामान्य बारिश (96-104 फीसदी) होने की संभावना जताई है। राजस्थान में चार महीने के सीजन में औसत बरसात 415 एमएम होती है। बीते साल औसत बारिश 485.30 एमएम हुई थी, जो सामान्य से 17 फीसदी ज्यादा थी। इस बार मौसम विभाग ने राजस्थान के उत्तर-पूर्वी हिस्से के बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और चूरू में बारिश सामान्य से कम होने, जबकि दक्षिण-पूर्वी हिस्से के कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, अलवर, झुंझुनूं, जयपुर, दौसा, धौलपुर, बारां, बूंदी, टोंक, बांसवाड़ा, डूंगरपुर और उदयपुर में सामान्य से थोड़ी अधिक होने की संभावना है।
खास-खास
— पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में मौसम का बंटवारा
— पश्चिमी राजस्थान में साल 2021 में बारिश सामान्य से अधिक रही यानी यहां बारिश औसत से 20 फीसदी ज्यादा
— पूर्वी राजस्थान में सामान्य (औसत से 16 फीसदी अधिक)। सिरोही, श्रीगंगानगर, पाली, जालौर, उदयपुर और डूंगरपुर में साल 2021 में बारिश हुई थी औसत से कम

अभी कहां है मानसून
मौसम केंद्र के मुताबिक अंडमान निकोबार द्वीप समूह और आसपास के इलाकों में क्षोभमंडल के निचले स्तरों में दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के मजबूत होने के कारण बारिश हो रही है। अंडमान निकोबार द्वीपों पर मानसून की शुरुआत एक दिन देरी से हुई।

Hindi News / Jaipur / Monsoon News: सामान्य से ज्यादा होगी बारिश, केरल में कल आएगा मानसून, पढ़ें पूरी खबर

ट्रेंडिंग वीडियो