scriptमानसून सुस्त…दिन- रात में उछला पारा… जानें अब कब बरसेगी बदरा | Monsoon is sluggish… Temperatures are rising day and night… Know when it will rain now | Patrika News
जयपुर

मानसून सुस्त…दिन- रात में उछला पारा… जानें अब कब बरसेगी बदरा

पश्चिमी इलाकों में दिन में आसमान से आग बरसने लगी है और पारा 40 डिग्री के करीब पहुंचने से
झुलसाने वाली गर्मी का हो रहा अहसास

जयपुरSep 23, 2024 / 10:16 am

anand yadav

Weather

Weather

जयपुर। प्रदेश में सप्ताहभर बारिश होने के आसार फिलहाल नहीं है और बारिश के थमे दौर के बाद अब फिर से गर्मी तीखे तेवर दिखाने लगी है। हालांकि मौसम विभाग ने सप्ताह के अंत तक फिर से कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है लेकिन उससे पहले धूप की तपिश लोगों को बेहाल कर रही है। प्रदेश के पश्चिमी जिलों में दिन में पारा 40 डिग्री के करीब जा पहुंचा है और रात के तापमान में भी धीमी रफ्तार से बढ़ोतरी कायम है।
यह भी पढ़ें : बीसलपुर डेम का खुला एक रेडियल गेट अटका… जानिए क्या हुआ ऐसा…

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के पश्चिमी जिलों में दिन में पारा 40 डिग्री के करीब पहुंचने से मौसम में गर्माहट बढ़ने लगी है। पिछले 24 घंटे में जैसलमेर में अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीकानेर और श्रीगंगानगर में भी दिन में पारा 39 डिग्री के आस पास दर्ज किया गया । पूर्वी राजस्थान में धौलपुर और फतेहपुर 37.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ सबसे गर्म रहे। दिन के तापमान में हुई बढ़ोतरी के असर से पश्चिमी इलाकों में रात के तापमान में भी पारा सामान्य से ज्यादा दर्ज होने लगा है।
यह भी पढ़ें : मानसून का 7 दिन ब्रेक… फिर बरसेंगे मेघ IMD का अलर्ट… जानिए… किन इलाकों में झमाझम बारिश का अलर्ट

राजधानी जयपुर में बीती रात पारा सामान्य से 2.4 डिग्री बढ़कर 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शहर में सुबह आसमान साफ रहा लेकिन धूप की तीखी चुभन भी शहरवासियों को महसूस हुई। शहर में अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है।
यह भी पढ़ें : मानसून विदाई से पहले फिर झमाझम बरसेंगे बदरा…

पिछले 24 घंटे में उदयपुर, प्रतापगढ़, सलूंबर और झालावाड़ जिले में छिटपुट बौछारें गिरी। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के अधिकांश इलाकों में दिन में पारा सामान्य से अधिक रहने व मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है।

Hindi News / Jaipur / मानसून सुस्त…दिन- रात में उछला पारा… जानें अब कब बरसेगी बदरा

ट्रेंडिंग वीडियो