जयपुर

Monsoon in Rajasthan : राजस्थान में जमकर बरसेंगे बदरा , इन 6 जिलों में आज स्कूलों की छुट्टी

मौसम विभाग ने आज भी राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। हालांकि, विशेषज्ञों के अनुसार, लो-प्रेशर सिस्टम का प्रभाव आज समाप्त हो जाएगा, लेकिन कई स्थानों पर मेघगर्जन और बिजली गिरने के साथ तेज बारिश की संभावना बनी रहेगी।

जयपुरAug 06, 2024 / 07:37 am

Manoj Kumar

Monsoon in Rajasthan : Heavy rains will occur in Rajasthan, schools will be closed in these 6 districts today

तेज बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति Flood like situation due to heavy rain

Monsoon in Rajasthan : राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेज बारिश (Heavy Rain) का सिलसिला जारी है। पाली में 8 इंच तक बारिश हुई है, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए अलर्ट (IMD Alert) जारी किया है।

मौसम विभाग का अलर्ट: आज भी जारी रहेगी बारिश Monsoon in Rajasthan: Rain will continue today as well

मौसम विभाग ने आज भी राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश (Heavy Rain) का अलर्ट जारी किया है। विशेषज्ञों के अनुसार, राजस्थान में आए लो-प्रेशर सिस्टम का असर आज समाप्त हो जाएगा, लेकिन आज भी कई स्थानों पर मेघगर्जन और बिजली गिरने के साथ तेज बारिश (Heavy Rain) की संभावना बनी हुई है। कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश की भी संभावना है।


जैसलमेर और बाड़मेर जिलों के लिए येलो अलर्ट Yellow alert for Jaisalmer and Barmer districts

Monsoon in Rajasthan : मौसम विभाग ने जैसलमेर और बाड़मेर जिलों के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है। इन जिलों में मेघगर्जन और मध्यम से तेज बारिश (Heavy Rain) की संभावना है। जोधपुर, अजमेर और बीकानेर संभाग के कुछ क्षेत्रों में भी जमकर बारिश हो सकती है। विशेषकर जोधपुर संभाग में अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

रिकॉर्ड तोड़ बारिश: औसत से 32% अधिक Record breaking rainfall: 32% more than average

राजस्थान में अब तक औसत से 32% अधिक बारिश हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में पाली में 249 मिमी, रोहट में 127 मिमी, और बाड़मेर के समदड़ी में 190 मिमी बारिश दर्ज की गई है। 1 जून से 5 अगस्त तक कुल 319.7 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि औसत बारिश इस समय 242.9 मिमी होती है।

स्कूलों की छुट्टी और ट्रेन सेवाओं पर असर School holidays and impact on train services

भारी बारिश (Heavy Rain) और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए, टोंक, बालोतरा, जैसलमेर, नागौर और पाली के जिला कलेक्टरों ने 6 अगस्त को स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है। बारिश के कारण पटरियों पर पानी भरने से कई ट्रेनें कैंसिल की गई हैं और कुछ के रूट डायवर्ट किए गए हैं। पुष्कर सरोवर (अजमेर) के ओवरफ्लो होने के कारण आसपास के होटल और घरों को खाली कराने के निर्देश दिए गए हैं।

मौसम विज्ञान केन्द्र की रिपोर्ट Meteorological Centre report

मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि झारखंड में बने डीप डिप्रेशन सिस्टम ने मध्य प्रदेश होते हुए राजस्थान में प्रवेश किया। अब यह सिस्टम पश्चिमी राजस्थान के ऊपर सक्रिय है। हालांकि, यह सिस्टम अब कमजोर होकर वेल मार्क लो-प्रेशर सिस्टम में बदल गया है। इसके चलते आज शाम से पश्चिमी राजस्थान में बारिश की गतिविधियां कम हो जाएंगी और 7 अगस्त से मौसम शुष्क होने लगेगा।

Hindi News / Jaipur / Monsoon in Rajasthan : राजस्थान में जमकर बरसेंगे बदरा , इन 6 जिलों में आज स्कूलों की छुट्टी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.