scriptMonsoon 2024: नदियां उफनी, बांध ओवरफ्लो, जयपुर में भारी बारिश, 10 सितंबर तक यहां अति भारी बारिश… | Monsoon double attack, rivers overflowing, dams overflowing, deluge in Jaipur, flood-like situation in Ajmer-Bhilwara, very heavy rains here till 10 September…Rajasthan Monsoon Update: Rain In Many Cities Including Ajmer, Bhilwara | Patrika News
जयपुर

Monsoon 2024: नदियां उफनी, बांध ओवरफ्लो, जयपुर में भारी बारिश, 10 सितंबर तक यहां अति भारी बारिश…

Very Heavy Rain Forcast in Rajasthan: आज के मौसम की बात करें तो आज जयपुर, उदयपुर, और अजमेर संभाव में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट है।

जयपुरSep 07, 2024 / 11:28 am

JAYANT SHARMA

Rajasthan Rain Today: राजस्थान में इस बार बारिश ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। भारी बारिश के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। हालात अभी तीन से चार दिन ऐसे ही डरावने रहने वाले हैं। अभी दस सितंबर तक अच्छी बारिश और किसी -किसी जिले में तो अति भारी बारिश का अलर्ट है। आज के मौसम की बात करें तो आज जयपुर, उदयपुर, और अजमेर संभाव में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट है।
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्से के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन यानी वायुगति चक्रवात, बन चुका है। जबकि बंगाल की खाड़ी में एक लो-प्रेशर सिस्टम सक्रिय है। इन मौसमी परिस्थितियों के कारण पूर्वी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में अगले 2-3 दिनों तक मानसून सक्रिय रहने की संभावना है।
इस दौरान उदयपुर, अजमेर और जयपुर संभाग के विभिन्न हिस्सों में कहीं-कहीं भारी से लेकर अतिभारी बारिश होने की आशंका जताई गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान, राजस्थान के कई हिस्सों में अत्यधिक बारिश दर्ज की गई है। पूरे अजमेर जिले में इतनी बारिश हुई है कि आज यानी शनिवार को सभी स्कूलों का अवकाश कर दिया गया है।
रविवार को अवकाश है और सोमवार को अवकाश को लेकर पहले ही अलर्ट जारी करने की बात की जा रही है। अजमेर में 71 मिमी, पुष्कर में 40 मिमी, जवाजा में 47 मिमी, मांगलियावास में 60 मिमी, देवली ;टोंक में 50 मिमी, कोटपूतलीमें 64 मिमी बारिश दर्ज की गई है। भारी बारिश के कारण बीसलपुर बांध के पांच से ज्यादा गेट खोल दिए गए हैं। भीलवाड़ा में भी भारी बारिश से कई नदियां उफान पर हैं और बांध ओवरफ्लो हो गए हैं।
आंकड़ों के अनुसार, भारी बारिश ने कई क्षेत्रों में जलभराव और सड़कें डूबने की स्थिति पैदा कर दी है। स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं, ताकि प्रभावित क्षेत्रों में जल निकासी और आवश्यक सहायता प्रदान की जा सके। मौसम विभाग की भविष्यवाणियों को ध्यान में रखते हुए, जनता को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है और किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहने की आवश्यकता है।

Hindi News / Jaipur / Monsoon 2024: नदियां उफनी, बांध ओवरफ्लो, जयपुर में भारी बारिश, 10 सितंबर तक यहां अति भारी बारिश…

ट्रेंडिंग वीडियो